22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान BJP में फूटा लेटर बम, सतीश पूनिया का 22 साल पुराना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल पढ़ें

Rajasthan BJP Latest News: राजस्थान बीजेपी के भीतर जारी आंतरिक कलह के बीच एक लेटर बम फूटा है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का 22 साल पुराना एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूनिया द्वारा तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष गुलाब चंद कटारिया को लिखे इस पत्र में वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया जा रहा है

Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के भीतर जारी आंतरिक कलह के बीच एक लेटर बम फूटा है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का 22 साल पुराना एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूनिया द्वारा तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष गुलाब चंद कटारिया को लिखे इस पत्र में वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया जा रहा है

बताया जा रहा है कि यह पत्र सतीश पूनिया द्वारा 1999 में लिखा गया था. पूनिया ने इस पत्र में कहा है कि वरिष्ठ नेताओं ने मुझे चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐन वक्त पहले मुझे धोखा दिया गया. पूनिया ने आगे लिखा कि बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मेरे पीठ में खंजर घोंपा. पूनिया ने अपने पत्र में युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का भी दांव चला था.

https://twitter.com/8PMnoCM/status/1409355585368203264

वहीं पत्र वायरल होने के बाद राजस्थान की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पूनिया ने पत्र वायरल होने पर लिखा, ’22 वर्ष पुराना पत्र इस समय जारी होना अजब सियासत की ग़ज़ब कहानी है; फिर भी; मैं तब भी कार्यकर्ताओं के साथ था अब भी साधारण कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि हूँ. पार्टी के मंच पर कही गयी बात के बाद ही नेतृत्व ने मुझे पार्टी में महत्वपूर्ण दायित्व दिये जिनका मैंने निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया.’

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्र के वायरल होने पर कहा है कि यह 22 साल पुराना मामला है. इसपर अब कुछ नहीं कहा जा सकता है. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी के भीतर सियासी घमासान मचा हुआ है. पिछले दिनों पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा को अनुशासनहीनता के कारण नोटिस भेजा गया था.

Also Read: पंचायतीराज चुनावी की तैयारी तेज, जानिए राजस्थान के 12 जिलों में कब तक हो सकता है Panchayat Election

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें