Pulwama Attack: शहीदों की वीरांगनाओं पर राजस्थान में बवाल, जयपुर में BJP का प्रदर्शन, हिरासत में कई कार्यकर्ता

Pulwama Attack: 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के विरोध के मामले को लेकर जयपुर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Samir Kumar | March 11, 2023 2:19 PM

Pulwama Attack: पुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं के मुद्दे पर राजस्थान में सियासी बवाल जारी है. 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के विरोध के मामले को लेकर जयपुर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. हालांकि, पुलिस के जवान प्रदर्शन स्थल को घेरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

गहलोत सरकार में मंत्री ने बीजेपी को घेरा

वहीं, राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान के परिवारों के मामले में गहलोत सरकार उनके साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा. मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा.


गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध को आगे बढ़ाएंगे: बीजेपी नेता

वहीं, पुलिस द्वारा डिटेन किए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठोड़ ने कहा कि हमने आज विरोध शुरू किया है और हम इसे जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार जिस तरह का व्यवहार दिखा रही है, वह लोकतंत्र का अपमान है. बीजेपी नेता ने कहा कि हम राज्य के हर कोने में सरकार के खिलाफ विरोध को आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले, पुलवामा के शहीदों के परिजनों को धरनास्थल से हटाने पर बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर राजस्थान सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में बीजेपी नेताओं पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है.

राजस्थान वीरों की भूमि: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, जहां के हजारों सैनिकों ने मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया है. यहां की जनता एवं सरकार शहीदों का सबसे अधिक सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान मैं स्वयं राजस्थान के 56 शहीदों के घर जाकर उनके परिवार के दुख में शामिल हुआ. ये मेरे भाव जो मैं आपके समक्ष रख रहा हूं, वही मैंने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भी साझा किए हैं.

Next Article

Exit mobile version