RBSE Exam 2021 : अब से थोड़ी देर बाद खत्म हो जाएगा फॉर्म भरने का Last Date, जानें कब होगा 10वीं और 12वीं का एग्जाम
Rajasthan Board exam latest update : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए आज फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. राज्य में अब तक लगभग 21 लाख छात्रों ने फॉर्म जमा कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक बोर्ड द्वारा हर साल क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा ली जाती है.
RBSE Exam : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए आज फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. राज्य में अब तक लगभग 21 लाख छात्रों ने फॉर्म जमा कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक बोर्ड द्वारा हर साल क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा ली जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के आनुसार 8 जनवरी यानी आज कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है, अगर छात्र आज फॉर्म नहींं भर सकते हैं, तो उन्हें एग्जाम से वंचित रहना पड़ सकता है. बता दें कि बीते साल कोरोना वायरस के कारण राजस्थान बोर्ड की रिजल्ट आने मेन भी देरी हुई थी.
बीते साल का ये है आंकड़ा-
राजस्थान की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के लिये कुल बनाये गये सेंटर्स की संख्या – 5674
इन सेंटर्स में से सेंसिटिव सेंटर्स की संख्या – 62
कुल सेंटर्स में हाइली सेंसिटिव सेंटर्स की संख्या – 30
राजस्थान की 2020 की बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 20,56,552
कक्षा दस में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 8,65,895
कक्षा बारह में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 11,79,830
18 जनवरी से खुलेगा स्कूल- इधर, राजस्थान सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि राज्य में 18 जनवरी से स्कूल खोला जाएगा. तकनीक शिक्षामंत्री ने बताया कि .18 जनवरी से खुलेंगे तकनीकी शिक्षण संस्थान वहीं पॉलिटेक्निक शिक्षकों को 7वांं वेतनमान दिए जाने की अड़चने दूर की गई है.
Posted By : Avinish kumar mishra