राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा को लेकर बैठक जारी है. बताया जा रहा है कि बोर्ड द्वारा जून-जुलाई में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष ने बयान देकर अटकलों को खारिज किया था. राज्य में छह जून तक बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं होगी..
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा को लेकर बैठक की जा रही है. यह बैठक बोर्ड एग्जाम के डेट और शेड्यूल को लेकर की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कोरोना काल में आयोजित की जाएगी. बोर्ड जल्द ही 12वीं परीक्षा की घोषणा कर सकती है. वहीं राज्य में कोरोना का कहर लगातार जारी है.
10वीं पर बोर्ड का बयान- वहीं राजस्थान बोर्ड ने एक ट्वीट कर कहा कि बोर्ड के दसवीं कक्षा के हजारों छात्र कोरोना के साथ परीक्षा होगी या नहीं, इसी असमंजस भरे तनाव से भी गुजर रहे हैं. काबिलेगौर है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद कर चुका है. राजस्थान अभी अनिर्णय की स्थिति में है दसवीं बोर्ड की परीक्षा पर फैसला लीजिए सरकार.
इधर, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6103 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से 115 और लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य के दौसा जिले में 300 से अधिक संक्रमित बच्चे मिले हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra