19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत दोस्तों के साथ रात भर नाचता रहा दूल्हा, किसी और से शादी रचाकर दुल्हन चली गयी ससुराल

नशे में धुत दोस्तों के साथ दूल्हा रात भर नाचता रहा, लेकिन दुल्हन किसी और के साथ शादी करके ससुराल चली गयी. मामला राजस्थान के चुरू जिला का है. देर रात तक दूल्हे के मंडप में आने का इंतजार कर रही दुल्हन की परिजनों ने किसी और से शादी करा दी.

चुरू: नशे में धुत दोस्तों के साथ दूल्हा रात भर नाचता रहा, लेकिन दुल्हन किसी और के साथ शादी करके ससुराल चली गयी. मामला राजस्थान के चुरू जिला का है. देर रात तक दूल्हे के मंडप में आने का इंतजार कर रही दुल्हन की परिजनों ने किसी और से शादी करा दी और नाचते-गाते और हुड़दंग मनाते बाराती को बिना दुल्हन वापस लौटना पड़ा.

मस्त होकर नाचता रहा दूल्हा

दरअसल, दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मस्त होकर नाच रहा था. नाचते-नाचते रात के दो बज गये. दुल्हन पक्ष के लोगों ने जब दूल्हे को मंडप में चलने के लिए कहा, तो दूल्हे के फूफा और जीजा ने हंगामा खड़ा कर दिया. साफ कहा कि उनकी मर्जी के बगैर दूल्हा मंडप में नहीं जायेगा. उधर, शादी का मुहूर्त बीत गया. दूल्हा पक्ष की इस हरकत से नाराज दुल्हन पक्ष ने बेटी की शादी किसी और से करा दी.

दूल्हे को जब होश आया, तो दुल्हन जा रही थी ससुराल

बारात लेकर चेलाना बास गांव पहुंचा दूल्हा जब होश में आया, तब उसकी होने वाली दुल्हन किसी और की हो चुकी थी. उसी वक्त वह कार में सवार होकर अपने ससुराल जा रही थी. शादी करने के लिए बारत लेकर आये दूल्हे के बैरंग वापस लौटना पड़ा. अब दूल्हा पक्ष ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवायी है.

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया

पुलिस ने बताया कि 15 मई को हरियाणा के सिवानी वार्ड संख्या 10 में रहने वाला अनिल बारात लेकर राजस्थान के चुरू जिला स्थित चेलाना बास में रहने वाली मंजू से शादी करने के लिए गया था. रात को करीब 9 बजे निकली बारात जब दुल्हन के घर पहुंची, तो करीब डेढ़ सौ लोग डीजे की धुन पर झूमने लगे. नाचते-नाचते रात के 2 बज गये. लेकिन, दुल्हन पक्ष ने अपनी बिटिया की शादी किसी और से करवा दी. हालांकि, पुलिस ने मामले की नजाकत को समझते हुए दोनों पक्षों को समझाया और मामले को शांत करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें