Loading election data...

Rajasthan Budget: राजस्थान में नौकरी की बहार, अगले दो साल में 50 हजार भर्तियां, गहलोत सरकार के बजट की बड़ी बातें जानिए

Rajasthan Budget,Ashok Gehlot News: राजस्थान सरकार (Rajasthan Budget) अगले दो साल में 50,000 पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri) करेगी और अगले साल से कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) के लिए अलग बजट (Budget) पेश करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये पहला पेपरलेस बजट (Rajasthan Budget 2021) पेश करते हुए यह घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2021 3:00 PM

Rajasthan Budget,Ashok Gehlot News: राजस्थान सरकार (Rajasthan Budget) अगले दो साल में 50,000 पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri) करेगी और अगले साल से कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) के लिए अलग बजट (Budget) पेश करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये पहला पेपरलेस बजट (Rajasthan Budget 2021) पेश करते हुए यह घोषणा की.

करीब पौने तीन घंटे के बजट भाषण में सीएम गहलोत का पूरा फोकस कृषि, स्वास्थ्य, युवा और पर्यटन पर रहा. बजट में राहत की बात ये कि सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया बल्कि टैक्स के अलग-अलग मद में 910 करोड़ रुपए की छूट दी है. सीएम गहलोत ने शांति और अहिंसा निदेशालय बनाने, पात्र युवाओं को वर्तमान में देय बेरोजगारी भत्ते में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी करने, राज्य में कुछ परीक्षाओं के लिए समान प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की.

प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा की घोषणा की. साथ ही नए वाहनों के साथ फिर से ग्रामीण बस सेवा शुरू होगी. सरकार लड़कियों की तर्ज पर अब सभी महिलाओं को भी मुफ्त सैनेट्री नेपकिन देगी. इस पर कुल 200 करोड़ खर्च होंगे.

अगले वर्ष से 3500 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू की जाएगी. इसके तहत राजस्थान के प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए तक की चिकित्सा बीमा का लाभ मिलेगा. गहलोत ने विशेष कोविड पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि मने इस महामारी काल में 31 लाख असहाय, निराश्रित परिवारों को 3500 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से 1,155 करोड़ रूपये सहायता प्रदान की हैं.

आगामी वर्ष में इन परिवारों को अंतिम किस्त के रूप में एक एक हजार रूपये की और सहायता देने की घोषणा की गयी. शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स एवं सभी क्षेत्रों के युवाओं और बेरोजगारो को स्व रोजगार एवं रोजगार की जरूरतों के लिये इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने की घोषणा की गयी. इस योजना में पांच लाख जरूरतमंदों को 50,000 रूपये तक का ब्याजरहित लोन उपलब्ध कराया जायेगा.

Rajasthan Budget 2021: बजट की बड़ी बातें

  • 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी जिलों में राजस्थान उत्सव का आयोजन होगा

  • इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की यूनिट लगाने के लिए विशेष प्रोत्साहन के प्रावधान

  • ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम 2021 लागू किए जाने का प्रावधान

  • मोटर वाहन अधिनियम के जुर्माने में राहत का ऐलान.

  • सीट बेल्ट और हेलमेट के बड़े चालान से राहत देने का ऐलान

  • भारी वाहनों पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान.

  • जैसलमेर में बनेगा ढोला-मारू टूरिस्ट कंपलेक्स

  • 20 लाख घरों को दिया जाएगा पेयजल कनेक्शन

  • 6000 ग्राम पंचायतों को आवश्यकतानुसार सेवा से जोड़ा जाएगा

  • 2 अक्टूबर से शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा

  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों की खातिर 5 करोड़ का प्रावधान

  • ट्रांसजेंडर के लिए 10 करोड़ का उत्थान कोष बनाया जाएगा

  • एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे

  • फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी पार्क की घोषणा

  • 100000 किसानों के लिए स्प्रिंकलर और मिनी स्प्रिंकलर दिए जाएंगे

  • 16 हजार करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किए जाएंगे

  • आईपीएल टूर्नामेंट के लिए जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा

  • आवासीय और वाणिज्यिक भवनों की डीएलसी दर 10 फ़ीसदी कम करने का ऐलान…

  • स्टांप ड्यूटी में 2 फ़ीसदी की कमी की गई

  • स्टांप ड्यूटी के मामले में पुत्रवधू को भी पुत्री के समान ही रियायत देने की घोषणा की गई

Also Read: CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: कल जारी होगा बिहार पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस Direct Link से करें आसानी से डाउनलोड

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version