अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में ये 10 नए मंत्री होंगे शामिल? Rajasthan Cabinet Vistar को लेकर सचिन पायलट और सीएम के बीच बनी सहमति तो सूची को लेकर चर्चा हुई तेज
Rajasthan Cabinet Reshuffle news : राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. वहीं शपथ लेने वाले नए मंत्रियों की सूची भी लगभग फाइनल हो गई है. ऐसे में हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही शपथग्रहण का आयोजन किया जा सकता है.
Rajasthan Cabinet Vistar : राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. वहीं शपथ लेने वाले नए मंत्रियों की सूची भी लगभग फाइनल हो गई है. ऐसे में हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही शपथग्रहण का आयोजन किया जा सकता है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में अशोक गहलोत कैबिनेट में 9 मंत्री पद रिक्त है, इसके अलावा, दो से तीन मंत्रियों का इस्तीफा भी लिया जाएगा. वहीं मंत्रिमंडल में 10 नए मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने की बात कही जा रही है, जिसमें से सचिन पायलट गुट के 4-5 मंत्री शामिल हो सकते हैं.
ये नेता हैं प्रबल दावेदार– अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार में जिन नेताओं को शामिल किए जाने की चर्चा है. उनमें कांग्रेस कोटा से बृजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, दीपेंद्रसिंह शेखावत, मुरारी मीणा, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह है, जबकि तीन निर्दलीय संयम लोढ़ा, महादेवसिंह खंडेला और मंजू मेघवाल को शामिल किए जाने की बात कही जा रही है, जबकि बसपा से शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा और जोगेंद्रसिंह अवाना भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार पर सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच आपसी सहमति बन गई है. कांग्रेस हाईकमान के दखल के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैंप के बीच सहमति बना दी गई है. कुल 36 मिनिस्टर में से सचिन पायलट के कोटे में करीब 8 मंत्री पद दिया जाएगा. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
Posted By : Avinish kumar mishra