Rajasthan Cabinet Vistar : पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब संगठन विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति में करेगी. राजनीतिक नियुक्ति के बाद भी राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट का विस्तार होगा. बताया जा रहा कि राजनीतिक नियुक्ति मंडल-निगम बोर्ड के अध्यक्ष पद भरा जाएगा. इसमें सचिन पायलट के लोगों को भी एडजस्ट किए जाने की बात कही जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस निकाय चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक नियुक्ति करेगी. पार्टी की ओर से दिग्गज नेताओं सचिन पायलट के लोगों को भी एडजस्ट किया जाएगा. राजनीतिक नियुक्ति के बाद ही कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. कैबिनेट विस्तार की अनुमति हाईकमान द्वारा दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत सरकार का विस्तार मकर संक्रांति के बाद ही होगा. मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट के करीबी नेता को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इनमें विधायक हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा और मुकेश भाखर शामिल हो सकते हैं. वहीं संगठन विस्तार की बात भी कही जा रही है.
बता दें कि राजस्थान में अधिकतम 30 मंत्री ही हो सकते हैं. वर्तमान में राजस्थान में 22 मंत्री है. बताया जा रहा है कि 7 मंत्री को हटाया जाएगा. यानी राजस्थान मंत्रिमंडल में 15 नये चेहरे सामने होंगे. वहीं पायलट गुट 15 में से 6 मंत्री पद खुद के पास रखना चाहते है.
Posted by : Avinish kumar mishra