Rajasthan Cabinet Reshuffle : गहलोत कैबिनेट विस्तार को लेकर फिर से फंस गया पेंच? सचिन पायलट दिल्ली ‘रवाना’

Rajasthan Cabinet Vistar Latest Update : राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि जल्द ही अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार (Ashok Gehlot Cabinet Vistar) करेंगे. वहीं गहलोत कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार पेंंच फंसता ही जा रहा है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैबिनेट में अपने करीबी लोगों को शामिल कराना चाहते हैं,

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 4:46 PM
an image

Rajasthan Cabinet Vistar : राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि जल्द ही अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार (Ashok Gehlot Cabinet Vistar) करेंगे. वहीं गहलोत कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार पेंंच फंसता ही जा रहा है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैबिनेट में अपने करीबी लोगों को शामिल कराना चाहते हैं, जिसको लेकर अभी भी दोनों गुटों के बीच समाधान नहीं हो सका है.

पायलट होंगे दिल्ली रवाना– इधर, कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली रवाना होंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पायलट यहां पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी से मिलेंगे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पायलट अपने लोगों को कैबिनेट और संगठन में शामिल कराने की मांग करेंगे.

आधी भागीदारी चाहते हैं सचिन– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन पायलट संगठन से लेकर सरकार और राजनीतिक नियुक्ति में आधी भागीदारी चाहते हैं. पायलट कैबिनेट में करीब 7-8 मंत्रियों को शामिल कराना चाहते हैं. वहीं संगठन में भी अपने लोगों को शामिल कराना चाहते हैं.

पायलट और रघु शर्मा साथ दिखें- बता दें कि राजस्थान की राजनीतिक में लगातार बदलाव होता दिख रहा है. बीते दिनों कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और गहलोत के करीबी कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा (Raghu sharma) आज एक बार फिर साथ दिखे हैं. दोनों नेता अजमेर में विधायक राकेश के घर पर पहुंचे थे. बता दें कि बीते दिनों पंचायत चुनाव में अजमेर में कांग्रेस की करारी हार हुई थी.

Also Read: Coronavirus in Bihar : ठंड बढ़ते ही बिहार के इस जिले में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 22 नये मरीज मिले

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version