जब टीचर के रोल में दिखीं IAS टीना डाबी, वर्किंग प्रोफेशनल्स को भी दिए UPSC क्रैक करने के कई टिप्स
Tina Dabi News: राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी टीना डाबी शनिवार को टीचर के रोल में दिखीं. इस दौरान टीना डाबी ने सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करने के जरूरी टिप्स देती दिखीं.
Tina Dabi News: राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी टीना डाबी शनिवार को टीचर के रोल में दिखीं. इस दौरान टीना डाबी ने सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करने की जरूरी टिप्स देती दिखीं. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर टीना डाबी ने वीडियो के जरिए सिविल सर्विस एग्जाम को पास करने के बारे में बताया. इसके साथ ही एग्जाम को पास करने के बाद क्या-क्या होता है? इसके बारे में भी जानकारी दी.
Also Read: बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, Instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस
सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो सेशन में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में जुटे कैंडिडेट्स को जरूरी जानकारियां दी. एग्जाम की तैयारी के दौरान सिलेबस को सही से पढ़ने और हर सप्ताह रिवीजन की सलाह दी. उन्होंने पहले के एग्जाम के सवालों की प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट ठीक से करने की हिदायत दी. टीना डाबी ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए सिविल सर्विस एग्जाम पास करने के खास टिप्स भी दिए.
Also Read: मकर संक्रांति पर टीना डाबी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, अपने बेहद खास टीचर से सीखा पतंग उड़ाना
आईएएस बनने के बाद के अनुभव बताए
अपने खास लाइव सेशन में टीना डाबी ने आईएएस बनने के बाद ट्रेनिंग और पहली पोस्टिंग से जुड़े मजेदार अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान होने वाली पढ़ाई के बारे में भी बताया. राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस टीना डाबी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म से युवाओं को मोटिवेट करती रहती हैं. इसके अलावा वो सिविल सर्विस की तैयारी में जुटे युवाओं को भी जरूरी टिप्स देती रहती हैं.
Posted : Abhishek.