Coronavirus in Rajasthan: CM गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में अब 800 रुपये में होगी कोरोना की RT-PCT जांच
Corona test price in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कोरोना टेस्ट कीमत को लेकर बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्राइवेट लैब में होने वाले कोरोना वायरस RT-PCT टेस्ट 800 रुपये में होंगे.
Corona test price in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कोरोना टेस्ट कीमत को लेकर बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्राइवेट लैब में होने वाले कोरोना वायरस RT-PCT टेस्ट 800 रुपये में होंगे. इससे पहले RT-PCT टेस्ट 1200 रुपये मे होती थी.
प्रदेश में निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब्स में #COVID19 टैस्ट की दरें वापस तय करते हुए हम इसे 1200 रूपये से घटाकर 800 रूपये कर रहे हैं। पहले जांच के लिए निजी लैब्स में 2200 रूपये लिए जा रहे थे, उसे हमने पूर्व में घटाकर 1200 किया अब यह जांच 800 रुपए में हो सकेगी। #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 28, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब्स में कोरोना टेस्ट की दरें वापस तय करते हुए हम इसे 1200 रूपये से घटाकर 800 रूपये कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले जांच के लिए निजी लैब्स में 2200 रूपये लिए जा रहे थे, उसे हमने पूर्व में घटाकर 1200 किया अब यह जांच 800 रुपए में हो सकेगी. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की सारी जांच केवल आरटी-पीसीआर किट के जरिए हो रही हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे विश्वसनीय जांच है.
बता दें कि देश के कई राज्यों मे कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार 3000 के पार बने हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे मे 3093 नए केसेज सामने आए हैं. वहीं कुल संक्रमितों के आंकड़े पर गौर किया जाएं, तो यह संख्या अब 2.60 को भी पार कर गई है. राजधानी जयपुर में कोरोना सबसे ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.