Ashok Gehlot News: राजस्थान में बीते दिनों कांग्रेस के भीतर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बड़ी बात कही है. बीकानेर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मैं विनम्र शब्दों में जनता से अनुरोध करता हूं. आप बार बार सरकार बदल देते हैं. मेरे अच्छे काम होते हैं तब भी आप हवा में बह जाते हैं. एक बार कर्मचारियों से हमारा संवाद नहीं हो पाया और वे नाराज हो गए.
सीएम गहलोत ने साथ ही कहा कि हमने गलती मान ली. हमारा संवाद होता तो ये स्थिति नहीं बनती कि हार जाते. फिर देश में मोदी जी का माहौल बना. अशोक गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में हम जीत रहे थे, लेकिन हार गए. मेरा जनता से अनुरोध है कि आप हमें एक मौका और दें.
Despite our good work, govt gets changed everytime. Earlier we lost as voters got swayed away under Modi wave. We were winning MP, CG & Rajasthan (in 2019 elections) but lost. I request the people to give us another chance: Rajasthan CM Ashok Gehlot in Bikaner pic.twitter.com/LwH6FveKRW
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 1, 2022
इधर, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर अशोक गहलोत के बने रहने का फैसला कांग्रेस आलाकमान अगले कुछ दिनों में करेगा. हालांकि, इस बीच सीएम के रूप में गहलोत ने राजस्थान में अगला बजट पेश करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी कड़ी में अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के दौरे पर हैं. बीकानेर में मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने इस बात के संकेत दिए है कि वे राजस्थान से दूर नहीं रह सकते हैं. उन्होंने अपने बयान से यह भी स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे.
बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पहले भी सरकार को गिराने की साजिश रची गई थी और एक बार फिर से सरकार के मंत्री विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बयान के मायने होते हैं. मैं बार-बार जब कहता हूं कि मैं राजस्थान से मारवाड़ से जोधपुर से दूर नहीं रह सकता, तो इस बात के अपने मायने हैं और मैं अपने जीवन के आखिरी सांस तक राजस्थान के लोगों की सेवा करता रहूंगा.