जेल से राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, एजेंसियां सतर्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें कि उन्हें धमकी देने वाला शख्स जेल में बंद है और वहीं से उसने को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर ये धमकी दी है. इसके बाद तुरंत राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है.

By Aditya kumar | January 18, 2024 2:52 PM
an image

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें कि उन्हें धमकी देने वाला शख्स जेल में बंद है और वहीं से उसने को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर ये धमकी दी है. इसके बाद तुरंत राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जेल से फोनकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई, इसके बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

”पहले भी जेलों में मोबाइल फोन मिले”

उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पहले भी जेलों में मोबाइल फोन मिले हैं, ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी जेलों में ‘तलाशी अभियान’ चलाया जायेगा. यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम से जुड़े मामले में सजा काट रहे एक अपराधी ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की और फोन की लोकेशन खंगाली तो आरोपी की लोकेशन केंद्रीय कारागार निकली.

अपडेट जारी है…

Also Read: VIDEO: राम मंदिर का डाक टिकट जारी, किताब में हनुमान-मां शबरी समेत इनके टिकट भी है शामिल

Exit mobile version