14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के सीएम ने दिये निर्देश, हॉटस्पॉट व कर्फ्यू वाले इलाके छोड़कर दूसरे जिलों में जाने पर नहीं करें आइसोलेट

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वालों को आइसोलेट करना अनिवार्य नहीं है. वे प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन, पृथक व शिविरों की व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट और कर्फ्यू वाले इलाकों को छोड़कर राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए आइसोलेट नहीं किया जाए.

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वालों को आइसोलेट करना अनिवार्य नहीं है. वे प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन, पृथक व शिविरों की व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट और कर्फ्यू वाले इलाकों को छोड़कर राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए आइसोलेट नहीं किया जाए.

उद्यमियों व श्रमिकों को आइसोलेट नहीं किया जाए

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केवल उन्हीं लोगों को आइसोलेट करें जिनमें सर्दी, खांसी या जुकाम (आईएलआई) के लक्षण पाए जाएं. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे भिवाड़ी, नीमराणा आदि में प्रतिदिन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आने वाले दूसरे राज्यों के उद्यमियों व श्रमिकों को भी आइसोलेट नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि करीब दो माह से चल रहे लॉकडाउन की पीड़ा झेल रहे प्रवासियों एवं श्रमिकों को संबल देने के लिए पृथक शिविरों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने मास्क लगाने को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है. यह अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर अब जागरूकता आने लगी है. इससे ही हम लॉकडाउन में और अधिक छूट देने तथा जीवन रक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें