11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan CM Oath Ceremony: जन्मदिन पर मिलेगा भजन लाल शर्मा को बड़ा तोहफा, 15 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

Rajasthan CM Oath Ceremony: भजन लाल शर्मा शुक्रवार यानी 15 दिसंबर को राजस्थान के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होंगे. राजभवन के बयान के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल के बाहर होगा. राज्यपाल ने मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है. इसके अनुसार समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शर्मा को एवं दिया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ दिलाएंगे. सबसे बड़ी बात की 15 दिसंबर को ही उनका जन्मदिन भी है.

15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा जिसमें विधायक दल के नेता शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बयान में कहा गया है कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं. इसी दिन दोनों उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे. समारोह के संबंध में आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में व्यवस्था बैठक हुई. इसमें मनोनीत मुख्यमंत्री शर्मा के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी और अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

बयान के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह, भाजपा अध्यक्ष नड्डा शामिल होंगे वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं. समारोह में राज्यभर से कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस संबंध में पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों एंव अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिये. समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया जाएगा. इनमें भाजपा के झंडों और हॉर्डिंग कटआउट सहित प्रधानमंत्री मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाये जाएंगे. इसके लिए पार्टी कार्यालय में आज दिनभर बैठकों का दौर चला.

सौंपी गई अलग-अलग जिम्मेदारियां

कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. बयान के अनुसार समारोह के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं. इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है. भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया. पार्टी की ओर से विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री तथा वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

Also Read: कल होगी छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की पहली बैठक, बोले सीएम साय- तय की जाएगी प्राथमिकता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें