खत्म होगा राजस्थान कांग्रेस का सियासी टशन? अब अशोक गहलोत ने कहा, ‘सोनिया गांधी का हर फैसला मंजूर’
rajasthan congress crisis: पंजाब विवाद में कांग्रेस हाईकमान के फैसले के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. अशोक गहलोत ने कहा है कि सोनिया गांधी के हर फैसले सभी लोगों को मंजूर होना चाहिए.
पंजाब विवाद में कांग्रेस हाईकमान के फैसले के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. अशोक गहलोत ने कहा है कि सोनिया गांधी के हर फैसले सभी लोगों को मंजूर होना चाहिए. अशोक गहलोत के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस में सियासी टशन खत्म हो जाएगा.
राजस्थान के सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘कांग्रेस की परंपरा रही है कि हर मुद्दे पर निर्णय से पहले सभी लोगों से राय मशविरा होता है एवं सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलता है.’ गहलोत ने आगे लिखा कि अंत में पार्टी हाईकमान राय को ध्यान में रखकर फैसला ले लेता है तब सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर उसे स्वीकार करने की परंपरा निभाते हैं.
Congress President Smt. Sonia Gandhi ji has declared Mr. Navjot Singh Sidhu as the President of Punjab PCC. Congratulations and best wishes to Sidhu. Hope he will follow the traditions of Congress party and promote the policies and programmes of the party while taking all along. pic.twitter.com/C7HWn3z0ng
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 19, 2021
गहलोत के ट्वीट से सियासी हलचल तेज- इधर, जयपुर के सियासी गलियारों में अशोक गहलोत के ट्वीट पर चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत पंजाब मामले के बाद सचिन पायलट खेमे की मांगों को हाईकमान के निर्देश पर मान सकते हैं. राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच पिछले एक साल से सियासी टशन जारी है. प्रभारी महासचिव अजय माकन इसे सुलझाने के लिए पिछले दिनों जयपुर दौरे पर भी आए थे.
गहलोत ने दी सिद्धू को सलाह- वहीं अशोक गहलोत ने पंजाब के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बधाई दी है. गहलोत ने इसी के साथ सिद्धू को सलाह देते हुए कहा है कि कांग्रेस के नीति को पालन करते हुए सभी को साथ लेकर चलें. राजस्थान के सीएम ने इसी के साथ अमरिंदर सिंह के सोनिया गांधी के प्रति दिए बयान का भी जिक्र किया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra