20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहलोत-पायलट में सियासी टशन के बीच कांग्रेस संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज, AICC ने जिलाध्यक्ष के लिए मांगा नाम

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस हाईकमान ने संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. AICC ने सभी जिला प्रभारियों से जिलाध्यक्ष के लिए नामों का पैनल मांगा है. साथ ही इन नामों को किस जनप्रतिनिधि का समर्थन प्राप्त है, उसकी सूची भी हाईकमान के द्वारा मंगवाई गई है.

Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस हाईकमान ने संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. AICC ने सभी जिला प्रभारियों से जिलाध्यक्ष के लिए नामों का पैनल मांगा है. साथ ही इन नामों को किस जनप्रतिनिधि का समर्थन प्राप्त है, उसकी सूची भी हाईकमान के द्वारा मंगवाई गई है.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अजय माकन के निर्देश पर जिलाध्यक्षों के चयन के लिए नामों की सूची मांगी गई है. बताया जा रहा है कि हाईकमान सीधे तौर पर संगठन में नियुक्ति करेगी. नामों का फाइनल फैसला इस बार दिल्ली स्तर पर ही किया जाएगा.

11 महीने से रिक्त से जिलाध्यक्ष का पद

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में करीब 11 महीने से जिलाध्यक्ष का पद- रिक्त पड़ा हुआ है. पिछले साल सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सभी पद को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था, जिसके बाद अभी तक इन पदों पर नियुक्ति नहीं की गई है.

विधायक ने उठाया था सवाल

कांग्रेस में संगठन मजबूत न होने को लेकर सचिन पायलट कैंप के विधायक वीरेंद्र सिंह ने सवाल उठाया था. सिंह ने कहा था कि अगर गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) को सचिन पायलट के लोगों को अध्यक्ष नहीं बनाना है तो, न बनाएं. परन्तु संगठन में खाली पड़े पदों को जरूर भरें. उन्होंने कहा था कि डोटासरा अकेले राजस्थान में घूम रहे हैं. संगठन का कोई अता-पता नहीं है.

बताते चलें कि इस साल के शुरुआत में गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश स्तर पर एक कार्यकारिणी का गठन किया था. डोटासरा ने अपनी टीम में 39 नेताओं को शामिल किया था, जिसमें अशोक गहलोत और पायलट गुट के नेताओं को तरजीह दी गई थी.

Also Read: गहलोत के समर्थन में निर्दलीय विधायकों का किया था जुटान! अब राजस्थान सरकार ने MLA ओमप्रकाश हुडला को दी Y श्रेणी की सुरक्षा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें