Sachin Pilot गुट के MLAs का हो रहा फोन टैप? कांग्रेस हाईकमान करेगी जांच, विधायक सोलंकी पर हो सकती है कार्रवाई
Rajasthan News: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति से पहल फोन टैपिंग का मुद्दा जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस के विधायक वेद सोलंकी ने कहा है कि राज्य के कुछ विधायकों ने मुझसे फोन टैपिंग की शिकायत की है, हालांकि उन्होंने विधायकों नाम बताने से इंकार कर दिया. वहीं वेद सोलंकी के आरोप को कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खारिज कर दिया है, जबकि कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
Rajasthan Congress News: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति से पहल फोन टैपिंग का मुद्दा जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस के विधायक वेद सोलंकी ने कहा है कि राज्य के कुछ विधायकों ने मुझसे फोन टैपिंग की शिकायत की है, हालांकि उन्होंने विधायकों नाम बताने से इंकार कर दिया. वहीं वेद सोलंकी के आरोप को कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खारिज कर दिया है, जबकि कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान ने विधायक वेद सोलंकी के बयान को गंभीरता से लिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान पीसीसी से इस मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पीसीसी जल्द ही इस मामले की जांच शुरू करेगी.
इससे पहले, अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सचिन पायलट गुट के कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने बताया कि कुछ विधायकों ने उनसे फोन टैपिंग की बात कही है. सोलंकी ने आगे कहा कि विधायकों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है. वही सोलंकी से जब विधायकों के नाम पूछे गए तो उन्होंने बताने से इन्कार कर दिया.
सोलंकी ने आगे कहा कि ऐप के माध्यम से जानकारी मिली है कि कांग्रेस के विधायकों का फोन टैप हो रहा है. मुझे नहीं मालूम कि ये फोन टैप कौन करा रहा है. बता दें कि सोलंकी राजस्थान की राजनीति में अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. सोलंकी को पायलट गुटा के विधायक माना जाता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra