राहुल गांधी के करीबी रहे अशोक तंवर बढ़ाएंगे राजस्थान कांग्रेस की टेंशन, पार्टी विस्तार के लिए पहुंचे जयपुर
rajasthan congress latest news: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अभी करीब ढाई साल बाकी है. वहीं राहुल गांधी के करीबी रहे अशोक तंवर ने पार्टी बनाने का ऐलान किया है. अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में अपनी खुद की पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अभी करीब ढाई साल बाकी है. वहीं राहुल गांधी के करीबी रहे अशोक तंवर ने पार्टी बनाने का ऐलान किया है. तंवर ने कहा है कि राजस्थान मे उनकी पार्टी आगामी चुनाव पर फोकस करेंगी अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में अपनी खुद की पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.
जयपुर पहुंचे अशोक तंवर राजस्थान में अपने पार्टी का रिलॉन्च करेंगे. यहां पर तंवर की पार्टी अपना भारत मोर्चा संगठन का भी विस्तार करेगी. बताया जा रहा है कि अपना भारत मोर्चा के आने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें सबसे अधिक बढ़ सकती है.
नाराज विधायकों पर तंवर की नजर- राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो अशोक तंवर (Ashok Tanwar) की नजर राजस्थान कांग्रेस के नाराज विधायकों पर है. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेताओं को भी तंवर अपने साथ जोड़ सकते हैं. बता दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी टशन की वजह से कांग्रेस के कई नेता नाराज चल रहे हैं.
राहुल के करीबी रहे हैं अशोक तंवर– अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. तंवर हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पद से हटाए जाने की वजह से कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़ अपनी पार्टी बनाई थी. तंवर की नजर अब हरियाणा के साथ साथ राजस्थान के कुछ जिलों पर भी है. माना जा रहा है कि अगर तंवर अपने मिशन में कामयाब हो जाते हैं तो, कांग्रेस को झटका लग सकता है.
राजस्थान में सफल नहीं रहा है तीसरा मोर्चा का प्रयोग- हालांकि राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस-बीजेपी को छोड़कर तीसरा मोर्चा सफल नहीं रहा है. पहले भी राज्य के कई दिग्गज नेता तीसरा मोर्चा बनाने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. वहीं पिछले कुछ चुनावों में बसपा का परफॉर्मेंस अच्छा रहा, लेकिन उनके विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में चले जाते हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra