Loading election data...

Rajasthan News : गुटबाजी से जूझ रही Congress को राजस्थान में मिलेगी राहत ! मंच पर एक साथ दिखे पायलट-गहलोत, कैबिनेट विस्तार की भी चर्चा तेज

Rajasthan Congress Latest News, Sachin Pilot and ashok gehlot Meet jaipur : राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी की चर्चा के बीच आज एक साथ मंच पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिखें, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर गर्म हो गया है. बता दें कि राजस्थान में आज कांग्रेस पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में धरने का आयोजन किया है, जिसमें अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट मौजूद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 3:02 PM

Rajasthan Congress News : राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी की चर्चा के बीच आज एक साथ मंच पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिखें, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर गर्म हो गया है. बता दें कि राजस्थान में आज कांग्रेस पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में धरने का आयोजन किया है, जिसमें अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट मौजूद है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट आज दिल्ली से धरने में शामिल होने के लिए वापस लौटे. इससे पहले, वे प्रभारी महासचिव अजय माकन से घंटों तक संगठन नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत की. बताया जा रहा है कि राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस संगठन विस्तार के लिए एक सूची जारी की जा सकती है.

सोनिया गांधी मोदी सरकार पर हमलावर- इधर राजस्थान में कांग्रेस नेता धरना दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया ने कहा, ‘अब भी समय है कि मोदी सरकार सत्ता का अंहकार छोड़कर तत्काल बिना शर्त तीनों काले कानून वापस ले और ठंड में दम तोड़ रहे किसानों का आंदोलन समाप्त कराए। यही राजधर्म है और दिवंगत किसानों के प्रति श्रद्धांजलि भी.’

Also Read: Bihar News : मकर संक्रांति के बाद उपेंद्र कुशवाहा होंगे नीतीश की पार्टी में शामिल? सियासी गलियारों में चर्चा तेज

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version