जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ (Mahangai hatao rally) को लेकर संशय बना हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि रैली के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. रैली में पहुंचने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज, आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट के साथ-साथ मास्क लगाकर आना होगा. इधर राजस्थान की राजधानी जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर में 12 दिसंबर को प्रस्तावित रैली को स्थगित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.
ज्योति खंडेलवाल ने पत्र के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष को कहा है कि बढ़ती महंगाई के कारण लोगो में नाराजगी है और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना जरूरी है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के मद्देनजर पार्टी को फिलहाल रैली स्थगित करने के संबंध में विचार करना चाहिए. रैली का आयोजन कुछ दिनों के बाद किया जा सकता है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रैली के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण का प्रसार हो रहा जिसे लेकर प्रदेश सरकार सतर्क है. कांग्रेस की रैली में जो भी आएगा वो डबल वैक्सीनेटेड होगा. रैली में पहुंचने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी होगा. यदि दोनों डोज नहीं लगी हैं तो RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लेकर वे रैली में आएंगे तभी उन्हें एंट्री मिलेगी.
Also Read: राजस्थान में ओमिक्रॉन ब्लास्ट! नौ लोग कोरोना के नये वैरिएंट की चपेट में, मचा हड़कंप
रैली पर जारी संशय के बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर 2023 में फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी. यही नहीं 2024 में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ ही यूपीए को लाएंगे. डोटासरा ने मंहगाई हटाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया और कहा कि देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे मंहगाई को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पहली बार दिल्ली से बाहर जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की ‘मंहगाई हटाओ रैली’ आयोजित होने जा रही है जिसे लेकर हर कार्यकर्ता सजग है.
Posted By : Amitabh Kumar