उपचुनाव से पहले बगावत से डरी Rajasthan Congress? सीएम अशोक गहलोत ने पायलट समर्थक विधायकों को लिखा पत्र
Rajasthan Congress news : राजस्थान में चार सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अलर्ट हो गई है. नगरपालिका चुनाव और उपचुनाव की घोषणा से पहले खुद सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट कैंप के विधायकों को पत्र लिखा है. सीएम ने अपने पत्र में पार्टी के लिए काम करने का आग्रह किया है.
Rajasthan News : राजस्थान में चार सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अलर्ट हो गई है. नगरपालिका चुनाव और उपचुनाव की घोषणा से पहले खुद सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट कैंप के विधायकों को पत्र लिखा है. सीएम ने अपने पत्र में पार्टी के लिए काम करने का आग्रह किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया को पत्र लिखा है. सीएम ने यह पत्र उपचुनाव के मद्देनजर लिखा है. पत्र में सीएम ने कांग्रेस विधायक से चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आग्रह किया है. वहीं सीएम का यह पत्र सुर्खिंयों में है.
क्या लिखा है पत्र में– सीएम अशोक गहलोत ने अपने पत्र में लिखा है, ’90 नगर निकाय मेंं चुनाव होना है. बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) में बीजेपी को मात मिली थी. वहीं आपके क्षेत्र में उपचुनाव होना है. ऐसे मेंं आपसे उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे.’
गहलोत को सता रहा है डर- राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो राजस्थान में उपचुनाव से पहले गहलोत को पायलट खेमें से बगावत का डर सता रहा है. अगर इन उपचुनाव में पार्टी की हार हुई तो विधानसभा में सीटों का गणित गड़बड़ा जाएगा. ऐसे में सीएम की कोशिश है कि चुनाव किसी तरह जीतें.
Posted By : Avinish kumar mishra