राजस्थान के बारां में भीड़ ने किया थाने पर हमला, 7 पुलिसकर्मी घायल

मौलाना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 और 452 के तहत मामला दर्ज

By PankajKumar Pathak | March 21, 2020 9:36 PM

कोटा : राजस्थान के बारां जिले में शुक्रवार को एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का प्रयास कर रही भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव किया जिससे एक सहायक उप निरीक्षक सहित कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. यह घटना शुक्रवार की रात हुई .

लगभग 200 लोगों की उग्र भीड़ ने परिसर में पुलिस की जीपों और अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पूर्व उसी दिन शाम को लगभग एक महीने पहले किसी व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए एक आपराधिक मामले में एक स्थानीय समुदाय के नेता इम्तियाज मौलाना को बारां शहर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था.

मौलाना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 और 452 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बारां पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी (सीआई) रामकिशन वर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजे लगभग 200 लोगों की उग्र भीड़ ने आरोपी को छुड़ाने के लिए बारां सिटी पुलिस थाने पर हमला कर दिया और भीड़ ने थाने पर पथराव किया तथा पुलिस की कई जीपों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी वहां नहीं था और उसे पहले ही जिले के दूसरे पुलिस थाने ले जाया गया था. वर्मा ने बताया कि हमले में एक सहायक उप निरीक्षक सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए.

उन सभी को इलाज के बाद अस्पताल छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहचाने गये 50 लोगों और लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि भीड़ के हमले में शामिल कम से कम 19 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version