भीलवाड़ा में कोरोना के पांच नये मरीज, तीन चिकित्सकों मिले थे पॉजिटिव

शुक्रवार को भीलवाड़ा में तीन चिकित्सक ही इस वायरस से पीड़ित पाये गये थे. जयपुर में दो लोग थे जो इस वायरस से पीड़ित थे.

By PankajKumar Pathak | March 21, 2020 6:24 PM

जयपुर : राजस्थान के भीलवाड़ा में 5 नये मरीज मिले हैं. 1 मरीज जयपुर का है. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गयी है. शुक्रवार को भीलवाड़ा में तीन चिकित्सक ही इस वायरस से पीड़ित पाये गये थे. जयपुर में दो लोग थे जो इस वायरस से पीड़ित थे.राजस्थान में अब तक 698 सैंपल जांच के लिए आए हैं. इनमें से 635 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 63 सैंपल अभी अंडर प्रोसेस हैं.

चिकित्सकों में ही कोरोना का वायरस पाये जाने के बाद भीलवाड़ा में पूरी तरफ कर्फ्यू लगा दिया गया था. आज भी कर्फ्यू जारी है. जिला कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू में सुबह 3 और शाम 2 घंटे की छूट दी जा रही है.इस दौरान लोग जरूरी सामान खरीद सकते हैं. यहां दो दिन में कुल 11 पॉजिटिव मामले मिले थे.

ये चिकित्सक 22 फरवरी से 6 मार्च तक करीब 6 हजार लोगों के संपर्क में आए थे. अब भी उन लोगों की तलाश की जा रही है जो इन चिकित्सकों के संपर्क में आये थे. कई लोगों की जांच की गयी है और कई के सैंपल अब भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. झुनं जिला कलेक्टर यू.डी.खान ने बताया कि यहां लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं .

Next Article

Exit mobile version