14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan coronavirus: कोरोना के कहर से सहमा राजस्थान, एक दिन में रिकॉर्ड मौतें, जयपुर में फिर बिगड़ रहे हालात

Rajasthan coronavirus, Rajasthan News, coronavirus update: राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,677 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,312 तक पहुंच गई है.

Rajasthan coronavirus, Rajasthan News, coronavirus update: राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,677 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,312 तक पहुंच गई है. एक दिन में मौत का ये नया रिकॉर्ड है.

कोरोना से राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाहाकार मचा हुआ है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले 745 राजधानी जयपुर से हैं. जयपुर में अब तक इतने मामले एक दिन में नहीं आए हैं. एक दिन में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद राजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या 2,68,063 हो गई है.कोरोना के इन्हीं बढ़ते मामलों को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के निवास पर कोविड-19 पॉजिटिवव लिखा हुआ नोटिस चिपकाना शुरू कर दिया है.

नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन

इधर, प्रदेश में कोरोना के तेज संक्रमण को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 13 जिलों में फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाया है. कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के शहरी क्षेत्रों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है.

इसके अलावा आदेश के अनुसार 31 दिसंबर 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की स्थिति बनीं रहेगी. यहां केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति दी जाएगी। कोरोना को लेकर लोग भी गंभीरता बरतें, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने मॉनिटरयिंग भी बढ़ाने के आदेश की दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार आने वाले दिनों में कोरोना की जंग को और तेज करने जा रही है. सरकार का फोकस लगातार मृत्युदर को घटाने को लेकर है, लिहाजा सरकार की ओर से सख्ती बढ़ाई जा रही है. स्कूल कॉलेज को पहले ही 31 दिसंबर तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

Also Read: Kisan Andolan: किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान की छोटी सी बच्ची ने भरी हुंकार, सोशल मीडिया पर Viral हो रहा वीडियो

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें