राजस्थान में नाबालिग ने मां बाप को कुल्हाड़ी से काटा, दोबारा नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहते थे परिजन

नाबालिग बेटे ने अपने मां बाप को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घर में एक बात पर उठे विवाद के बाद नाबालिग ने रात में घटना को अंजाम दिया. घटना के बार पूरे घर में खून फैल गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 10:29 AM

राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 16 साल के एक नाबालिग बेटे ने अपने मां बाप को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं इस दौरान उसने अपने छोटे भाई को भी मारने की कोशिश की. दरअसल घर में एक बात पर उठे विवाद के बाद नाबालिग ने रात में घटना को अंजाम दिया. घटना के बार पूरे घर में खून फैल गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही नाबालिग नशा मुक्ति केंद्र से घर वापस लौटा था. नाबालिग के माता-पिता उसे फिर से नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहते थे. लेकिन वो वहां जाना नहीं चाहता था.

हनुमानगढ़ जिले के नोहर के फेकाना गांव में यह घटना घटी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी ने देर रात चारपाई में सो रहे अपने माता-पिता पर एक के बाद एक वार कुल्हाड़ी से किया. जिससे दोनों की ही मौत मौके पर हो गई. इतना ही नहीं, अपने 14 साल के छोटे भाई को भी मारने की कोशिश की. उसने छोटे भाई के सिर पर कुल्हाड़ी वार किया जिससे वह बेसुध हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने खुद ढाणी में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, छोटे भाई को गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: राजस्थान में ओमिक्रॉन ब्‍लास्‍ट! नौ लोग कोरोना के नये वैरिएंट की चपेट में, मचा हड़कंप

वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से खून से सनी हुई कुल्हाड़ी बरामद किया गया है. वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी था जिससे परेशान होकर उसके माता पिता ने उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा था.

Next Article

Exit mobile version