सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायक को कुछ दिनों पहले कांग्रेस आलाकमान की तरफ से नोटिस दे दिया गया था, इस नोटिस के बाद सचिन और उनके 18 विधायक कोर्ट की शरण में जा गए जिसकी सुनवाई होनी अभी बाकी है लेकिन इतना होने की बावजूद सचिन पायलट की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बात चीत जारी है,
इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से अब तक भी संपर्क में है, सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी से बातचीत की थी. लेकिन उस बात चीत का कोई भी विवरण की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. राजस्थान मामले में ये डेवलपमेंट एक ऐसे वक्त आया जब अशोक गहलोत की सरकार नराज चल रहे असन्तुष्ट विधायकों के खिलाफ एक्शन के लिए प्लान बी तैयार करने में जुटे हैं
बता दें इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट को मनाने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलाने की बात कर चुकी थी लेकिन पायलट ने ये ऑफर ठुकरा दिया था, बताया जाता है कि इसके बाद ही सचिन पायलट की ऊपर में कार्रवाई हुई
उधर कांग्रेस के इस घमासान के बीच बीजेपी भी वेट एण्ड वाच की स्थिति में है, इस वक्त बीजेपी भी किसी किसी तरह की कोई जल्द बाजी नहीं करना चाहती है. 19 जुलाई को पार्टी ने भी ये साफ कर दिया था कि वह गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी. सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने वाले मुद्दे पर पार्टी ने कहा था वह किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता देने नहीं जा रहे हैं , लेकिन अगर कोई आता है तो उसका स्वागत है.
इधर सचिन समर्थित 18 विधायकों पर आज सुनवाई जारी रहेगी, इसलिए आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज ही इस केस का फैसला आ सकता है. हाई कोर्ट ने इस फैसले पर सुनवाई करते हुए विधायकों पर कार्रवाई करने रोक लगा दी थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल सचिन पायलट की वापसी चाहते हैं, बताया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन की सम्मानजनक वापसी का माहौल बनाने के प्रयास में हैं. कांग्रेस सचिन पायलट को वापसी का एक और मौका देने के पक्ष में हैं. बता दें कि इससे पहले पार्टी ने भी ये बात कही थी कि अगर सचिन पायलट अगर फिर आकर माफी मांग लें तो काम बन सकता है.
posted by : sameer oraon