Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग की ओर राजस्थान विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी की. कुल 41 नामों में सात मौजूदा सांसद के नाम शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह सूची जारी की है. इस सूची में जहां लोकसभा सांसद नरेंद्र कुमार, दिया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, भागीरथ चौधरी, देवजी पटेल व बालकनाथ शामिल हैं, वहीं राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा को भी बीजेपी ने विधानसभा का टिकट दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=vramxZPWEJw
विद्याधर नगर से चुनाव लड़ेंगी दीया कुमारी
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई थी. इसी बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया था. इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ ने भाग लिया था. बीजेपी ने झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को मैदान में उतारा है, जबकि दूसरी सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से मैदान में उतारा है. बाबा बालक नाथ को तिजारा से और किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा गया है.
राजस्थान में आचार संहिता लागू, तबादलों व नियुक्तियों पर रोक
निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और इसके साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लग गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के साथ ही राज्य में स्थानान्तरण एवं नियुक्तियों पर रोक लग गई है. अति आवश्यक होने पर राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेने के बाद ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानान्तरित कर सकेगी.
23 नवंबर को होगा मतदान
निर्वाचन आयोग ने कहा कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य की सभी दो सौ सीटों के लिए आगामी 23 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद तीन दिसंबर को मतगणना होगी. इस बार चुनाव में प्रदेश के कुल 5 करोड़ 27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग ने बताया कि 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा. राज्य में छह नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 9 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में 34 अनुसूचित जाति, 25 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में सभी दो सौ सीटों पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया तथा उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगे.
भाषा इनपुट से साभार