सात गारंटी पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, बोले सीएम अशोक गहलोत, अमित शाह पर भी साधा निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता के लिए घोषित सात गारंटी पर चुनाव लड़ेगी. यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘वॉर रूम’ में संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा उन्हें राज्य के मुद्दों की जानकारी नहीं है.

By Agency | November 8, 2023 8:46 AM
an image

Rajasthan Election : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता के लिए घोषित सात गारंटी पर चुनाव लड़ेगी. यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘वॉर रूम’ में संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा उन्हें राज्य के मुद्दों की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से सात अहम गारंटी का वादा किया गया है और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गारंटी शिविर लगाए जाएंगे.

‘राजस्थान में एक हजार गारंटी शिविर लगाए जाएंगे’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर दो करोड़ लोगों तक पहुंचने का इरादा रखते हुए पूरे राजस्थान में एक हजार गारंटी शिविर लगाए जाएंगे.’’ गहलोत ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में और भी घोषणाएं की जाएंगी. उन्होंने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव अभियान राजस्थान के वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित होगा. राजस्थान में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियों के बयानों का जवाब देते हुए, गहलोत ने राज्य के मुद्दों पर शाह की समझ पर सवाल उठाया.

‘ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा’

उन्होंने कहा कि शाह को राज्य के मुद्दों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ”उनके पास ईडी है और हमारे पास सात गारंटी हैं.” गहलोत ने जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने में सक्षम नहीं हैं.

Also Read: Rajasthan Polls: अब होगा धुंआधार प्रचार, BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, PM Modi समेत ये नाम शामिल

उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणियों के लिए भी राठौड़ पर निशाना साधा. राठौड़ ने कांग्रेस नेतृत्व को राष्ट्रविरोधी और स्वार्थी बताया था. इससे पहले गारंटी यात्रा के शुभारंभ पर गहलोत ने रोड शो किया. यात्रा मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुरू हुई और पंचवटी सर्कल, पिंक स्क्वायर मॉल, घाटगेट, सांगानेरी गेट, गोविंद देवजी मंदिर, बड़ी चौपड़ से होते हुए छोटी चौपड़ पर समाप्त हुई.

Exit mobile version