22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैयालाल हत्याकांड से लेकर आतंकियों पर मेहरबानी तक… राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Rajasthan Polls 2023: पीएम मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार है. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया.

Rajasthan Polls 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार है. मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भी राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसकी तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में राजस्थान के लोगों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही हैं. उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है. ऐसी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिये हुई क्योंकि यहां आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की सरकार है.

कन्हैयालाल की हत्या का जिक्र

पिछले साल 28 जून को दो चाकूधारी लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. मोदी ने कहा कि आज यहां कांग्रेस सरकार है, इसलिये पीएफआई जैसे आतंकी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं. आतंकियों की हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, विरासत और गौरव को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा है- राजस्थान को लूटना और अपना खजाना भरना.

भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की खिंचाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के लिए हवा-पानी की तरह है, उसके बगैर कांग्रेस का काम नहीं चल सकता. राजस्थान में कांग्रेस के नेता खुद कह रहे हैं कि यहां ऐसी लूट मची है, जैसी देश में कहीं और नहीं है. उन्होंने कहा आज राजस्थान में न दलित, पिछडे, और गरीब सुरक्षित है और न ही हमारी बहन- बेटियां सुरक्षित हैं. कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में राजस्थान को नंबर वन बना दिया है. कांग्रेस सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध को काबू कर पाने में पूरी तरह नकारा साबित हुई है.

कुर्सी के लिए जंग करती रही कांग्रेस- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान के पांच साल बर्बाद किए हैं. पांच साल तक राजस्थान की सरकार इसी में उलझी रही कि कुर्सी पर कौन बैठेगा. कुर्सी की इस लड़ाई में कांग्रेस ने जनता के मुद्दों की परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान से ‘गुंडाराज’ खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा भाजपा राजस्थान की हर बेटी हर बहू को यह विश्वास दिलाती है कि उसे सम्मान से जीवन जीने और सुरक्षित माहौल में घर से निडर होकर निकलने का अवसर मिलेगा… और यह मोदी की गारंटी है.

Also Read: महुआ मोइत्रा के खिलाफ वोट करने पर कांग्रेस सांसद की बीजेपी कर रही है खूब तारीफ, जानिए कौन हैं परनीत कौर

राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हुए मोदी ने कहा,‘‘किसी ने कहा था कि राजस्थान में छोटी मछलियों को ही पकड़ा जाता है, बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं होती. मैं ऐसे लोगों को कहूंगा- राजस्थान में छोटी-बड़ी हर मछली पर कार्रवाई होगी. सिर्फ मछली ही नहीं, जनता को लूटने वाले बड़े मगरमच्छ भी छोड़े नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान से भाजपा गुंडाराज और अपराध पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं अन्य पार्टी नेताओं ने भी संबोधित किया. राज्य की 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा, वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें