13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दो गुजराती नहीं एक राजस्थानी के लिए करें मतदान’, सीएम अशोक गहलोत ने की अपील, बीजेपी पर साधा निशाना

Rajasthan Polls 2023: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो 'गुजराती' राजस्थान में घूम रहे हैं, इसलिए उनकी जनता से अपील है कि वह एक 'राजस्थानी' के लिए मतदान करें.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला किया. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो ‘गुजराती’ राजस्थान में घूम रहे हैं, इसलिए उनकी जनता से अपील है कि वह एक ‘राजस्थानी’ के लिए मतदान करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अच्छा काम किया है इसलिए चुनाव के बाद दोबारा सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में ‘अंडर करंट’ चल रही है और इसकी वजह से कांग्रेस जीतेगी.

सीएम गहलोत ने की लोगों से अपील

सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि दो गुजराती घूम रहे हैं और मैं राजस्थानी हूं. मै कहां जाऊंगा? मैं तो राजस्थान वासियों के पास जाऊंगा. मेरे लिये तो राजस्थान वासी ही सब कुछ हैं. इसलिये मैं राजस्थान वासियों से कहूंगा कि वे मुझे जिताएं. जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे. एक चुनी हुई सरकार को गिराना पाप है. जनता इसका बदला लेगी. सीएम गहलोत ने कहा कि इसके पक्ष में अंडरकरंट है.

लोगों को भड़का रही है बीजेपी- अशोक गहलोत

सीएम गहलोत ने कहा कि दिल्ली से राजस्थान में लोगों को भड़काने आए नेताओं ने राज्य सरकार की योजनाओं की आलोचना नहीं की, जबकि योजनाओं, कानूनों और गारंटी पर बहस की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नेता भड़काने के लिए आए हैं. उन्होंने हमारी योजनाओं की आलोचना नहीं की. जबकि, हमारी सरकार में बने कानूनों, योजनाओं और गारंटी पर बहस हो सकती थी. इसका मतलब है कि ये खाली भड़काने आये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है इसलिए सरकार को दोबारा काम करना चाहिए.

वहीं, बीजेपी के राजस्थान में सरकार बनाने के दावे पर कटाक्ष करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर केरल का वैकल्पिक रूप से सरकार बदलने का 76 साल का रिकॉर्ड तोड़ा जा सकता है तो राजस्थान में 30 साल से ज्यादा हो गए हैं. हम कोविड के समय में अच्छा काम किया और अब अच्छे कानून, योजनाएं और गारंटी पारित की. लोग इससे प्रभावित हैं. कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएगी.

बीजेपी ने किया पलटवार

इधर, राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति, खासकर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की स्थिति सामने आ गई है. यह रोज का मामला बन गया है. लोग परेशान हैं. कई बार पेपर लीक हुए हैं. छात्र इससे बहुत परेशान हैं. जब आप मैदान में जाते हैं तो पता चलता है कि वे सभी वादे सिर्फ घोषणाएं थीं.

Also Read: Rajasthan Election : वसुंधरा राजे की नाराजगी के बीच किस तरह भाजपा लहराएगाी अपना झंडा, जानिए पूरी रणनीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें