Rajasthan Election Result: अशोक गहलोत ने जीत का भरा दम तो सतीश पुनिया ने कहा- ‘125 सीटें जीतेंगे हम’

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को फिर सत्तारूढ़ कांग्रेस की जीत का विश्वास जताया और कहा कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. वहीं, बीजेपी नेता सतीश पुनिया ने कहा है कि हम 125 सीटें जीतेंगे.

By Agency | December 3, 2023 7:08 AM
an image

Rajasthan Election Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को फिर सत्तारूढ़ कांग्रेस की जीत का विश्वास जताया और कहा कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. गहलोत ने शनिवार रात कांग्रेस के ‘वार रूम’ के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है, स्पष्ट बहुमत मिलेगा.’’ इससे पहले गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बातचीत की. गहलोत ने कहा, ‘‘तमाम उम्मीदवारों से बातचीत की. सब में बहुत उत्साह है.’’ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा, ‘‘हम जीत रहे हैं. पूर्ण बहुमत आ रहा है.’’ राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर हुए मतदान की गिनती रविवार को होगी.

सरकार बदलने का ‘रिवाज’ बदलेगा!

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आज होगी. सत्तारूढ़ कांग्रेस को उम्मीद है कि राज्‍य में हर चुनाव में सरकार बदलने का ‘रिवाज’ बदलेगा और मतदाता उसे फिर से सरकार बनाने का मौका देंगे. कांग्रेस की इस उम्मीद का बड़ा आधार अशोक गहलोत सरकार का कामकाज और जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लगता है कि राज्य का ‘रिवाज’ कायम रहेगा और राज यानी सरकार बदलेगी.


‘कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी’

मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार रात एक बार फिर भरोसा जताया कि राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 1121 सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एआरओ) की ड्यूटी लगाई गई है.

Also Read: Rajasthan: राजस्थान में राज और रिवाज बदलने की लड़ाई में काउंटिंग आज, किसकी होगी कुर्सी?
30 जिलों में एक-एक केंद्र पर मतों की गिनती

उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 जिलों में एक-एक केंद्र पर मतों की गिनती की जाएगी. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मतगणना का दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है.

199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में

राज्य की 200 में से 199 सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. इन 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच माना जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में इस चुनाव को राज (सरकार) और ‘‘रिवाज’’ बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है.

‘एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा’

बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है… एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा. भाजपा को बाकी बातों के अलावा इस ‘रिवाज’ से बड़ी उम्मीद है जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार यह ‘रिवाज’ बदलेगा और दोबारा उसकी सरकार बनेगी. चुनाव बाद के सर्वेक्षण में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, दोनों की सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. जहां अधिकांश एग्जिट पोल ने राज्य में भाजपा को बढ़त मिलने का अनुमान जताया है, तीन एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है.

25 नवंबर को 75.45 फीसदी मतदान

कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि गहलोत इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. भाजपा ने भी मुख्यमंत्री पद का ‘चेहरा’ घोषित किए बिना चुनाव लड़ा है लेकिन वसुंधरा राजे को उनके समर्थक संभावित दावेदारों में मानते हैं. राज्य में 25 नवंबर को 75.45 फीसदी मतदान हुआ, जबकि साल 2018 के गत विधानसभा चुनाव में 74.71 प्रत‍िशत मतदान हुआ था.

Exit mobile version