कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम…बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे, दीया कुमारी…या कोई और.. किसपर लगेगी मुहर..!

राजस्थान चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सीएम की रेस तेज हो गई है. बाबा बालकनाथ को दिल्ली बुलाया गया है, तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों की भीड़ जुट रही है. इसके अलावा दीया कुमारी का नाम भी सीएम के रूप में लिया जा रहा है. हालांकि आलाकमान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

By Pritish Sahay | December 4, 2023 7:18 PM
an image

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अब सीएम को लेकर रेस तेज हो गई है. राजस्थान में बीजेपी के कई ऐसे चेहरे हैं जो सीएम की रेस में बने हुए हैं. इसी कड़ी में खबर है कि बाबा बालकनाथ को दिल्ली बुलाया गया है. इधर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर भी विधायक जुट रहे हैं. इसके अलावा दीया कुमारी का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसे में प्रदेश का सीएम कौन होगा इसपर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो  कई नेताओं की दिल्ली रेस शुरू हो गई है. जिन नेताओं के नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उनमें बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत हैं.

वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे बीजेपी की दिग्गज नेता होने के साथ साथ सीएम पद की प्रबल दावेदार हैं. राजस्थान की वो पहले भी सीएम रह चुकी हैं. इन दिनों पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उनकी नजदीकियों की मीडिया में खूब चर्चा भी हुई थी. हालांकि यह भी दावा किया जाता रहा है कई मुद्दों को लेकर आलाकमान से उनकी नहीं बनती इसके अलावा आरएसएस से भी उनके रिश्ते बेहतर नहीं हैं. हालांकि इस बार चुनाव में उन्हें समर्थन करने वाले कई विधायकों ने चुनाव लड़ा और जीते भी ऐसे में अगर विधायकों का जबरदस्त समर्थन राजे को मिलता है तो बीजेपी आलाकमान उनके नाम पर भी विचार कर सकता है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई विधायक अभी से ही राजे के घर आने लगे हैं.

दीया कुमारी
राजस्थान बीजेपी के लिए दीया कुमारी भी बड़ा चेहरा हैं. राजस्थान की विद्याधर नगर सीट से उन्होंने जीत दर्ज की हैं. दीया कुमारी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. लोगों की पसंद होने के कारण उन्हें भी सीएम कैंडिडेट के रूप में देखा जा रहा है. दीया कुमारी राजनीति के अलावा कई सोशल एक्टिविटी में बी सक्रिय रहती है.

बाबा बालकनाथ
राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा किसी के नाम पर चर्चा हो रही है तो वो हो बाबा बालक नाथ. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता बाबा बालकनाथ को कई लोगों ने सीएम के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया है. ‘आजतक एक्सिस माई इंडिया’ एग्जिट पोल की ओर से किये गये सर्वे में शामिल लोगों की पहली पसंद सीएम अशोक गहलोत थे. जबकि, सर्वे में शामिल लोगों ने गहलोत के बाद बतौर सीएम सबसे ज्यादा बाबा बालकनाथ को पसंद किया था. सर्वे में 10 फीसदी लोगों की पसंद महंत बालकनाथ योगी थे. बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में महंत बाबा बालक नाथ योगी ने अलवर में सबसे बड़े कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह को पराजित किया था. राजस्थान की हॉट सीटों में से एक तिजारा विधानसभा सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है. 

Also Read: बीजेपी की जीत से I-N-D-I-A गठबंधन में ‘किचकिच’, 6 दिसंबर की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

Exit mobile version