Rajasthan Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- लोगों ने पूरी कर दी अशोक गहलोत की ‘मुराद’

Rajasthan Election Result 2023 Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ और तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो गई है. इस बीच, एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे राजस्थान की सियासत में हलचल मच गई है. सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के आंकड़े से कुछ राहत मिली है. पार्टी को उम्मीद है कि वह लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेगी. वहीं बीजेपी को भरोसा है की राजस्थान अपना पुराना इतिहास दोहराएगा जहां 5 साल में सरकार बदलने का रिकॉर्ड है.

By Aditya kumar | December 3, 2023 10:45 PM

मुख्य बातें

Rajasthan Election Result 2023 Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ और तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो गई है. इस बीच, एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे राजस्थान की सियासत में हलचल मच गई है. सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के आंकड़े से कुछ राहत मिली है. पार्टी को उम्मीद है कि वह लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेगी. वहीं बीजेपी को भरोसा है की राजस्थान अपना पुराना इतिहास दोहराएगा जहां 5 साल में सरकार बदलने का रिकॉर्ड है.

लाइव अपडेट

लोगों ने कर दी गहलोत की इच्छा पूरी- शेखावत

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान चुनाव के रिजल्ट आने के बाद कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने कई बार कहा कि वह सीएम की कुर्सी छोड़ना चाहते हैं लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ती. मुझे लगता है कि राजस्थान की जनता ने उनकी दिली इच्छा पूरी कर दी है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: गहलोत ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा

राजस्थान में बीजेपी की आंधी में कांग्रेस उड़ गई है. कांग्रेस 70 सीटों पर भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. इधर, राजस्थान के निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: बीजेपी सरकार बनाने को तैयार

राजस्थान चुनाव का रण बीजेपी ने जीत लिया है. चुनाव आयोग ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी राजस्थान में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है. पार्टी ने 100 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: लोकसभा चुनाव भी जीतेगी बीजेपी- राजेंद्र राठौड़

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान में हमें जनादेश मिला है. यह तय हो गया है कि कांग्रेस का कुशासन खत्म होने जा रहा है. तीनों राज्यों में पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी दी गई है. यह जनमत संग्रह है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी भारी बहुमत के साथ एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार बनेगी. कुछ ही दिनों में राजस्थान में नई सरकार बन जाएगी.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस विधायक मलिंगा हारे

भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा चुनाव हार गए हैं. बाड़ी विधानसभा सीट पर मलिंगा को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह गुर्जर से 27424 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है. गुर्जर को 106060 मत प्राप्त हुये और उन्हें विजेता घोषित किया गया. बता दें, कांग्रेस की ओर से बाड़ी सीट के लिए टिकट की घोषणा किए जाने से कुछ समय पहले ही मलिंगा बीजेपी में शामिल हो गये थे . पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था. मलिंगा पर बाड़ी में बिजली विभाग के एक दलित इंजीनियर की पिटाई करने का आरोप है जो एक साल से बिस्तर पर है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: बड़े जीत की ओर बीजेपी

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम- गहलोत

राजस्थान की जनता से मिले जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को जयपुर में होगी. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते सूचना दे रहा हूं कि मंगलवार को जयपुर में हमारे विधायक दल की बैठक होगी. डोटासरा ने कहा हम जनादेश का आदर करते हैं और जनहित में काम करते रहेंगे.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE:  वसुंधरा राजे पहुंची पार्टी ऑफिस

राजस्थान में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल है. इधर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे जयपुर में पार्टी कार्यालय पहुंचीं है. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: आज शाम अशोक गहलोत दे सकते हैं इस्तीफा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज यानी रविवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से म‍ुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. सूत्रों ने बताया कि गहलोत शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में 199 सीटों के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती रविवार को हुई. बीजेपी अबतक 38 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 78 पर लीड कर रही है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राजसमंद से बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति 32316 वोटों से जीतीं

राजसमंद से बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति महेश्वरी ने 32316 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: झालरापाटन से वसुंधरा राजे को मिली जीत

राजस्थान, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल को 53,193 मतों से हराया है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान सिंह आक्या की जीत

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान सिंह आक्या ने जीत दर्ज की है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE:भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल, कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया

मतगणना के दोपहर एक बजे तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त मिलने के साथ ही यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को जश्न मनाते देखा जा सकता है, वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए बनाए गए पार्टी के ‘वार रूम’ में सन्नाटा छाया हुआ है. भाजपा कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में पार्टी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राजकुमार रोत करीब 70 हजार वोटों से जीते

राजस्थान चुनाव का पहला परिणाम सामने आ गया है. भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने करीब 70 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: सचिन पायलट 3,607 मतों से आगे

आयोग के अनुसार, कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में सरदारपुरा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 9,784 मतों से आगे हैं. मंत्री बृजेन्द्र ओला, टीकाराम जूली एवं उदयलाल आंजना भी अपनी-अपनी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. टोंक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 3,607 मतों से आगे हैं. आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा 199 में से 115 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 68 सीट पर आगे है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी से 8,775 मतों से पीछे

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी से 8,775 मतों से पीछे आयोग की वेबसाइट के अनुसार, झोटवाड़ा सीट पर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी से 8,775 मतों से पीछे हैं, वहीं आमेर सीट पर भाजपा नेता सतीश पूनियां कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा से 2,986 मतों से पीछे हैं. तिजारा सीट पर भाजपा नेता बाबा बालक नाथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 13,682 मतों से आगे हैं. तारानगर सीट पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस नेता नरेन्द्र बुडानियां से 4,670 मत से पीछे हैं.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे आगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरूआती रूझान में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा नेता राजे झालरापाटन सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 19,349 मतों से आगे हैं, वहीं विद्याधर नगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार दीया कुमारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 9,230 मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: बीजेपी ऑफिस में जश्न, झूम उठी महिला कार्यकर्ता

मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने के साथ ही उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी कार्यालय में जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में भाजपा को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया. पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं का समूह भी है. उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा, ''भाजपा को प्रचंड जीत मिलने जा रही है और वह सरकार बनाएगी.’’

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: अजमेर साउथ में बीजेपी आगे

बात अगर अजमेर साउथ विधानसभा (Ajmer South Assembly) क्षेत्र की करें तो वहां भारतीय जनता पार्टी आगे बनी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार अनीता भाडेल करीब 2000 वोटों के अंतर से आगे चल रहे है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ द्रौपदी कोली है. अभी तक वहां 4 चरण की काउंटिंग हुई है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: अजमेर नॉर्थ में बीजेपी आगे

बात अगर अजमेर नॉर्थ विधानसभा (Ajmer North Assembly) क्षेत्र की करें तो वहां भारतीय जनता पार्टी आगे बनी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार वसुदेव देवनानी करीब 870 वोटों के अंतर से आगे चल रहे है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह है. अभी तक वहां 3 चरण की काउंटिंग हुई है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष पीछे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. ताजा मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने विधानसभा सीट से पीछे चल रहे है. कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पीछे चल रहे है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राजस्थान बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल

राजस्थान विधानसभा चुनाव में रुझानों में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: शुरुआती रुझानों में सरकार के अधिकतर मंत्री आगे

राजस्थान के मंत्री टीकाराम जूली, बृजेन्द्र ओला, शकुंतला रावत, विश्वेन्द्र सिंह और महेन्द्रजीत सिंह मालवीय विधानसभा चुनाव की अब तक हुई मतगणना के रुझानों में आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मंत्री टीकाराम जूली (कांग्रेस) अलवर ग्रामीण सीट पर 7,636 मतों के अंतर से आगे हैं. झुंझुनू सीट पर मंत्री बृजेंद्र ओला (कांग्रेस) 11,195 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों के अनुसार, डीग कुम्हेर सीट पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह (कांग्रेस) 1,981 मतों से आगे हैं. वहीं, मंत्री शकुंतला रावत बानसूर से 3,717 मतों से आगे हैं. बागीदौरा सीट पर मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय (कांग्रेस) 3,419 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: शेखावत ने अशोक गहलोत पर किया कटाक्ष

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतगणना के शुरुआती रुझान को लेकर अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है और कहा है कि जादूगर का तिलिस्म टूट चुका है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट, दीया कुमारी विद्याधर नगर सीट से आगे

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार झालरापाटन सीट और भाजपा सांसद दीया कुमारी विद्याधर नगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. वसुंधरा जहां 4,926 मतों से आगे हैं, वहीं दीया 420 मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मतगणना के 25 चरण में से पहला चरण पूरा हो चुका है जिसमें वसुंधरा राजे को 7,740 वोट मिले हैं. रुझानों के मुताबिक, राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी को अब तक हुई मतगणना में 7094 मत मिले हैं.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: अशोक गहलोत 5,759 वोट के अंतर से आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट पर 5,759 मतों के अंतर से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मतगणना का पहला चरण पूरा हो चुका है और गहलोत को 12,536 वोट मिले हैं.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: प्रदेश अध्यक्ष ने भरी हुंकार

राजस्थान विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान देते हुए कहा है कि हम 135 से अधिक सीटें जीतेंगे.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: रुझानों में बीजेपी को बहुमत

राजस्थान चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है.

MP Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश में बीजेपी 129 सीट पर आगे, छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: कई दिग्गज मैदान में

राजस्थान चुनाव में कांग्रेस जहां एक ओर अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर दांव खेल सकती है. वहीं, बीजेपी की तरफ से वसुंधरा राजे, महंत बालकनाथ समेत कुछ अन्य बड़े चेहरे है.

Chhattisgarh Election Results 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, पाटन से पीछे चल रहे भूपेश बघेल

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग के द्वारा जारी डाटा के अनुसार, राजस्थान में अभी केवल 10 सीटों का रुझान सामने आया है जिसमें कांग्रेस बढ़त हासिल करते हुए 7 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी मात्र 3 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी EVM के वोटों की गिनती शुरू नहीं हुई है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे

राज्यवर्धन सिंह राठौर अपने विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझान में अभी पीछे चल रहे है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: शुरुआती रुझानों में किसी को बहुमत नहीं

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले है. वोटों की गिनती सुबह सुबह आठ बजे से शुरू हुई. शुरुआती रुझान सामने आ रहे है और उसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. बता दें कि अभी तक किसी को बहुमत नहीं मिला है.

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर

सुबह 8.50 बजे तक आए रुझान के अनुसार, राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. फिलहाल 181 सीटों के रुझान में बीजेपी 93 सीटों पर आगे है वहीं, कांग्रेस 88 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Rajasthan Election results : वसुंधरा राजे झालरापाटन से आगे, राजनीतिक भविष्य का फैसला आज

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राजस्थान के कई दिग्गज आगे

राजस्थान चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. 63 सीटों के रुझान में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस को 17 सीटों पर बढ़त है.

अशोक गहलोत : आगे

सचिन पायलट : आगे

वसुंधरा राजे : आगे

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: 30 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी को लगातार बढ़त

30 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी को लगातार बढ़त मिलती हुई दिख रही है. बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस पार्टी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Election Result से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, क्या जानते हैं आप?

Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. जयपुर, उदयपुर समेत अन्य केंद्रों पर पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी फिर EVM मशीन खुलेंगे.

Next Article

Exit mobile version