Rajasthan Polls 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदवारों के नाम शामिल किये हैं. लिस्ट में सचिन पायलट, सीएम अशोक गहलोत के भी नाम शामिल हैं. सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने सदरपुरा से टिकट दिया है. यह अशोक गहलोत का विधानसभा क्षेत्र है.
टोंक से चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट
वहीं सचिन पायलट को टोंक से टिकट दिया गया है. टोंक से ही पायलट वर्तमान में विधायक हैं. सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिव्या मदेरणा को ओसियां से पार्टी ने टिकट दिया है. गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से और कृष्णा पूनिया सादुलपुर से चुनाव लड़ेंगी. बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को टिकट दिया गया है.
Congress releases the first list of 33 candidates for the upcoming Rajasthan Assembly Elections.
CM Ashok Gehlot to contest from Sadarpura, Sachin Pilot to contest from Tonk, CP Joshi from Nathdwara, Divya Maderna from Osian, Govind Singh Dotasara from Lachhmangarh, Krishna… pic.twitter.com/gXtFsDlY9U
— ANI (@ANI) October 21, 2023
सीईसी की बैठक में तय हुई नाम
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने बीते बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की थी. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशियों के नाम हैं जिसमें 32 नाम पुराने ही हैं.
Also Read: Madhya Pradesh Polls: अधिसूचना जारी, आज से नामांकन कर सकते हैं उम्मीदवार, दिसंबर में आएगा रिजल्ट
वहीं, कांग्रेस ने मालवीय नगर से अर्चना शर्मा और सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है. सूची में जिन उम्मीदवारों को पायलट का करीबी माना जाता है उनमें परबतसर से उम्मीदवार बनाए गए रामनिवास गावड़िया व लाडनूं से उम्मीदवार बनाए गए मुकेश भाकर का नाम शामिल है. कांग्रेस की सूची में किसी नाम को चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा है. ज्यादातर मौजूदा विधायकों या मंत्रियों के नाम ही इस सूची में हैं.
भाषा इनपुट के साथ