Reet Exam : राजस्थान में होने वाली रीट एग्जाम से पहले गहलोत सरकार ने अभियर्थियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने अभियर्थियों को सभी श्रेणियों में कम से कम 5 और अधिक से अधिक 20 फीसदी का छुट दिया है. सरकार ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. वहीं सरकार ने जल्द ही एग्जाम को लेकर भी जानकारी दी है.
राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा, ‘रीट परीक्षा को लेकर सरकार आचार संहिता हटते ही प्राथमिकता से काम कर रही है, इस हेतु आज विभिन्न श्रेणियों हेतु न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने और इस परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाने संबंधी आदेश जारी किया गया है. बहुत जल्द रीट परीक्षा की तारीख का ऐलान होगा.’
बता दें कि पूर्व में राजस्थान (rajasthan shikshak bharti) में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) ने दे दी है. हालांकि चुनाव के कारण यह टल गया था, लेकिन अब पंचायत चुनाव का दौर खत्म है चुका है. ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के पदों पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के मध्यम से सरकार भर्तियां करेगी. प्रदेश के युवा बहुत लंबे वक्त से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. अब शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.
नए साल में हो सकता है एग्जाम- बता दें कि रीट का एग्जाम नए साल में हो सकता है. सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन निकालेगी. रीट के आधार पर ही राजस्थान में शिक्षक भर्ती किया जाता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra