Rajasthan: राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इन सबके बीच, आम आदमी पार्टी के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राजस्थान में अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP का कुनबा बढ़ने लगा है. बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा कई कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये.
बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की योजनाओं और उनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर प्रदेश व देश हित में आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे रहे हैं. बीजेपी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने डूंगरपुर के आदिवासियों को गालियां दी हैं और उन्हें नक्सली तक बताया है. हम तो जनता जनार्दन के साथ हैं और हमेशा रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि देवेंद्र कटारा 2013 से 2018 तक डूंगरपुर से भाजपा के विधायक रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी में ही वो दम है, जिसने पूरे देश में मोदी-अदाणी के गठबंधन का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने कहा, AAP आम आदमी की आवाज बनकर निरंतर आगे बढ़ रही है. राजस्थान में भी वह आगामी चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने जा रही है.