Rajasthan: राजस्थान के नागौर में नगर पालिका परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नगरपरिषद द्वारा कचरा फेंकने के लिए बनाए गए गड्ढों में भरे पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी राम मूर्ति जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में दो बालक और 2 बालिकाएं शामिल हैं. इनकी उम्र 3 से 4 साल है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है.
जानकारी के अनुसार, नागौर जिला मुख्यालय के पावर हाउस के सामने बने गड्ढों में भरे पानी के पास साटिया बस्ती के रहने वाले चारों बच्चे घर से बाहर खेलने की बात कहकर निकले थे. इसी दौरान खेलते-खेलते बच्चों का पैर पास बने गहरे गड्ढे में पड़ गया, जिससे चार बच्चे डूबे गये. सभी बच्चें गहरे पानी के दलदल में फस गए और सभी की मौत हो गई. राहगीर ने जब एक बच्चे के शव को तैरते हुए देखा तो आसपास के लोगों को सूचित किया. बाद में परिजन भी मौके पर पहुंचे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
यह चारों बच्चे अलग अलग परिवार के है. चारों की मृत्यु के बाद साटिया समाज के कबीले में गहरा शोक छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर गया, जिससे आसपास अस्थाई कबीले निवास करते हैं. जिनके बच्चे खेलते खेलते पानी से भरे गड्ढों में डूब गए.