Loading election data...

पंचायतीराज चुनावी की तैयारी तेज, जानिए राजस्थान के 12 जिलों में कब तक हो सकता है Panchayat Election

Rajasthan Panchayat Chunav : राजस्थान के 12 जिलों में शेष बचे पंचायत चुनाव को लेकर आयोग की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने मतदान कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. अगर कोरोना की रफ़्तार इसी तरह धीमी रही तो, अगस्त तक जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव का ऐलान कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 12:59 PM

Rajasthan News: राजस्थान के 12 जिलों में शेष बचे पंचायत चुनाव को लेकर आयोग की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने मतदान कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. अगर कोरोना की रफ़्तार इसी तरह धीमी रही तो, अगस्त तक जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव का ऐलान कर सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. राज्य में अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में इलेक्शन का ऐलान किया जा सकता है. राजस्थान में 12 जिलों में अब भी जिला परिषद और पंचायत समिति पद का चुनाव बाकी है. कोरोना वायरस की वजह से पंचायत चुनाव टल रहा था.

यहां शेष है चुनाव- राजस्थान के अलवर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, बारां, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर के जिला परिषद (Zila Parishad) एवं पंचायती समिति सदस्यों के चुनाव कराये जाने हैं. इन जिलों में कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव टल गया था. अब गहलोत सरकार यहां चुनाव कराने की तैयारी में है.

गहलोत और पायलट की अग्निपरीक्षा- बताया जा रहा है कि जिन जिलों में पंचायत चुनाव शेष है, वहां सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की प्रतिष्ठा दांव पर है. जहां पायलट के लिए दौसा, भरतपुर में कांग्रेस की सरकार बनाने की चुनौती है, वहीं गहलोत के लिए जोधपुर, जयपुर सहित अन्य जिलों में कांग्रेस का बोर्ड बनाने की चुनौती है.

टल सकता है कैबिनेट विस्तार- इधर, राजस्थान में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच कैबिनेट विस्तार टलने की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के टशन की वजह से अभी कैबिनेट विस्तार नहीं होगा. वहीं पंचायत चुनाव के ऐलान होने से कैबिनेट विस्तार भी टल सकता है.

Also Read: 10 चरणों में कराये जायेंगे बिहार पंचायत चुनाव, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए विशेष प्लान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version