15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan: कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर को गोलियों से भूना, गवाही देने आया था संदीप सेठी, VIDEO

Rajasthan Crime News: राजस्थान के नागौर कोर्ट में एक केस में गवाही देने आए हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गैंगस्टर की डेड बॉडी भी अपने साथ ले गए हैं.

Rajasthan Crime News: राजस्थान के नागौर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, नागौर कोर्ट में एक केस में गवाही देने आए हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बड़ी बात यह है कि वारदात को नागौर कोर्ट के बाहर अंजाम दिया गया.

गवाही देने आया था गैंगस्टर संदीप सेठी

ASP राजेश मीणा ने बताया नागौर में जिला अदालत के बाहर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में गैंगस्टर की मृत्यु हो गयी. कुछ लोग घायल हैं. गैंगस्टर संदीप सेठी एक मुकदमें में जेल बंद था 2 दिन पहले उसकी जमानत हुई थी. आज वह किसी मुकदमे के सिलसिले में गवाही के लिए कोर्ट आया था. बाहर निकलते वक्त संदीप पर फायरिंग की गई. हमलावरों की तलाश जारी है, हो सकता हमलावर हरियाणा के हों. घायलों का इलाज चल रहा है.

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है डीएम आवास

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गैंगस्टर संदीप सेठी की डेड बॉडी भी अपने साथ ले गए हैं. फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी है. इन सबके बीच, इस घटना के बाद माहौल भी गरमा गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक का आवास महज 50 मीटर दूर है. कलेक्टर और एसपी का कार्यालय भी वहां से महज 100 मीटर दूर है.

सांसद ने उठाए सवाल

सांसद बेनीवाल ने पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नागौर शहर में कोर्ट परिसर में सरेआम फायरिंग करके एक शख्स की हत्या कर दी गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए. उन्होंने कहा कि नागौर समेत प्रदेश में बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. इस तरह की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें