भीलवाड़ा में हो रही थी अवैध माइनिंग! पत्थर ढहने से तीन महिला समेत सात मजदूरों की मौत
Rajasthan Illegal mining in Bhilwara: आसीन्द थाना क्षेत्र के लाछूड़ा गांव में अवैध पत्थर ढहाने का काम किया जा रहा है. इसी दौरान मलबे में दबने से तीन महिला समेत करीब सात लोगों की मौत हो गई है.
राजस्थान के भीलवाड़ा में पत्थर के खादान ढहने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है. घटना स्थल पर अब भी कई लोगों की दबने की आशंकाएं है. वहीं रेसेक्यू का काम अब भी जारी है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आसीन्द थाना क्षेत्र के लाछूड़ा गांव में अवैध पत्थर ढहाने का काम किया जा रहा है. इसी दौरान मलबे में दबने से तीन महिला समेत करीब सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायलों की संख्या की अभी जानकारी सामने नहीं आई है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई है.
ग्रामीणों ने किया विरोध- इधर, घटना के बाद भीलवाड़ा पुलिस-प्रशासन के बड़े अफसर स्थल पर पहुंचे. टीम ने वहां पर लोगों को रेसेक्यू करने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों का जमकर विरोध किया और नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस को पहले भी इसके बारे में बताया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे आसीन्द उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाछुड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के कालू मोहम्मद के खेत में अवैध फेल्सपार की माइनिंग जारी थी. जहां हाल ही में वर्षा होने के कारण माइंस का ऊपरी हिस्सा कमजोर हो गया था. इससे ऊपरी हिस्सा खदान के पेंदे में काम कर रहे 7 मजदूरों पर जा गिरा. इनमें 3 महिला मजदूर भी शामिल थीं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra