पूरे देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है. विपक्ष केंद्र में बैठी सरकार को जहां किसान विरोधी बताकर कृषि कानून के मुद्दे पर घेर रही है. वहीं राजस्थान के गहलोत सरकार ने किसानों को खुश करने बड़ा कार्ड खेला है. प्रदेश में सरकार ने डार्क जोन में ट्यूबवैल और कुंए खोदने पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि आज मंगलवार को किसानों के मुद्दों को लेकर भारत बंद है. वहीं भारत बंद की पूर्व संध्या पर गहलोत सरकार ने किसानों से जुड़ा अहम फैसला लिया. जिसमें प्रदेश में डार्क जोन में ट्यूबवैल और कुंए खोदने पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया. यह रोक 2011 से लागू की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार शाम को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब राजस्थान में ट्यूबवैल के लिए किसी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. किसान व आम लोगों के लिए यह राहत भरी खबर सामने आई है.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के पास तीन प्रस्ताव भेजे थे. जिसमें डार्क जोन में ट्यूबवेल पर रोक हटाने तथा डार्क जोन में कृषि कनेक्शन जारी करने का प्रस्ताव शामिल था. जिसपर बैठक में सुनवाई की गई है. अब पेयजल और घरेलू उपयोग के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पहले की तरह अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan