Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में हंगामा भी इस कदर हुआ कि सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी और शाम को सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2020 10:18 PM

Rajasthan News, जयपुर : सोमवार को राजस्थान (Rajasthan) की विधानसभा (Rajasthan Assembly) में पांचवें सत्र की बैठक हुई. आज विधानसभा में कई विधेयकों को पास किया गया तो कई विधेयकों को लेकर सदन में खूब हंगामा भी हुआ. सोमवार को प्रश्नकाल व शून्यकाल रद्द करने और विधेयकों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा भी इस कदर हुआ कि सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी और शाम को सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया

बता दें कि 15वीं विधानसभा के पांचवें सत्र की तीसरी बैठक में हंगामे के बीच प्रतिपक्ष के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ वैल में आकर जोरजोर से बोलने लगे तो अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल से उन्हे सदन से निलंबित का प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा. इस पर धारीवाल ने मौजूदा सत्र की अवधि के लिए राठौड़ को सदन की कार्यवाही से निलंबित करने प्रस्ताव पेश किया,जिसे पारित कर दिया गया. राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामे के बीच 8 विधेयक पारित कराए गए

वहीं सोमवार को हंगामे के बीच ही विधानसभा में ऑफिसर्स ऐंड मेंबर्स एमोलूमेंट्स ऐंड पेंशन ऐक्ट 1956 एमेंडिंग बिल पास किया गया है. अब विधानसभा के सदस्य विदेश यात्राओं के खर्च को रीइंबर्स करा सकेंगे मतलब अब सरकारी खर्च पर सदन के सदस्य विदेश यात्रा कर सकेंगे.राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों, सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन) एक्ट 1956 का संशोधित विधेयक पास हो गया है. इस बिल के पास होने के साथ ही पूर्व विधायकों की पेंशन 12 हजार 500 रुपये से बढ़कर 17 हजार 500 रुपये या विधायक को मिले अंतिम वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर हो गई है. साथ ही सरकारी खर्च पर विधायक और पूर्व विधायक विदेश यात्रा भी कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version