Rajasthan : निकाय चुनाव में कांग्रेस ने किया कमबैक ! वसुंधरा गुट के बागी ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल, यहां जानिए Latest Update

Rajasthan Local Body Chunav Latest update : पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने राजस्थान नगर परिषद और नगरपालिका की चुनाव में कमबैक किया है. पार्टी ने अभी तक के आए परिणामों में बीजेपी से बढ़त बनाए रखी है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी का खेल खराब कर दिया है. कई क्षेत्रों में पार्टी के वसुंधरा गुट के बागी भी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ भितरघात करने मेंं सफल रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 3:37 PM

पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने राजस्थान नगर परिषद और नगरपालिका की चुनाव में कमबैक किया है. पार्टी ने अभी तक के आए परिणामों में बीजेपी से बढ़त बनाए रखी है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी का खेल खराब कर दिया है. कई क्षेत्रों में पार्टी के वसुंधरा गुट के बागी भी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ भितरघात करने मेंं सफल रही.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 1775 मेंं से करीब 750 सीटों का परिणाम आ गया है, जिसमें कांग्रेस को 260 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कई जगहों पर मुकाबले कांटे की है. हालांकि अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी दोनों पार्टी के उम्मीदवारों से अधिक संख्या में जीते हैं.

इन सीटों के लिए परिणाम- बता दें कि राज्य में 22 नगरपालिका और 8 नगरपरिषद सीटों के लिए आज परिणाम जारी हो जाएगा. मतगणना लगातार जारी है. पंचायत चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली थी, जिसके बाद निकाय चुनाव परिणाम मेंं ये पार्टी की वापसी के संकेत हैं.

भरतपुर में खूनी संघर्ष- वहीं भरतपुर सीट से चुनाव परिणाम मेंं खूनी संघर्ष की खबर सामने आ रही है. वैर में चुनाव परिणाम के बाद एक ही परिवार के 2 गुटों में खूनी संघर्ष हुई है. बताया जा रहा है कि झगड़े में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए हैं.

Also Read: Bihar Panchayat Election: सोमवार से बिहार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची होगी तैयार, जानें मतदाता किस आधार पर करे सकेंगे दावे-आपत्ति

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version