Rajasthan News : राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट को बड़ा झटका लगा है. दरअसल राजस्थान में निकाय चुनाव (Rajasthan Nikay Chunav) के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता पायलट के गढ़ में बीजेपी ने तीन पालिका मेंं अपना बोर्ड बना लिया है. वहीं कांग्रेस को दो जगहों पर ही चेयरमैन चुनाव में जीत मिली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में नगर पालिका चुनाव परिणाम में टोंक के पांच सीटों में से तीन सीट पर ही स्पष्ट जनादेश मिला, जबकि बाकी बचे तीन सीटों पर निर्दलीय के हाथों में बोर्ड की चाभी चली गई. माना जा रहा था कि पायलट के गढ़ होने की वजह से यहां पर कांग्रेस तीन जगहों पर अपना चेयरमैन बना लेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. राजस्थान में निकाय चुनाव से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
इन जगहों पर बीजेपी की जीत- टोंक के पांच जगहों पर नगरपालिका के चेयरमैन पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमेंं निवाई, उनियारा, देवली, टोडारायसिंह, मालपुरा सीट शामिल है. बीजेपी इसमें से टोडारायसिंह, निवाई और मालपुरा सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के हाथ में उनियारा और देवली आया है.
प्रभारी महासचिव माकन ने किया ये ट्वीट- नगरपालिका में जीत के बाद कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने ट्वीट किया है. माकन ने ट्वीट कर लिखा, ‘राजस्थान के 90 निकाय अध्यक्ष के चुनाव परिणाम. इतिहास में पहली बार, कई शहरों में कांग्रेस ने मारी बाज़ी!कांग्रेस-48+2, BJP-37. कुल 195 नगरों के निगम/पालिका एवं परिषद के चुनावों में-कांग्रेस-120 और BJP-74 नगर अध्यक्ष जीते. राजस्थान शहरों में कांग्रेस की ऐसी जीत पहली बार है!’
Posted By : Avinish kumar mishra