17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में दो बच्चों सहित 9 की मौत, 12 घायल

बीते 24 घंटे में राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में रफ्तार का कहर सामने आया. अलग-अलग सड़क हादसों मे दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी वहीं 12 लोग घायल हो गए. सबसे बड़ी घटना धौलपुर (Dholpur) जिले में घटी जहां कैलादेवी दर्शन (kaila devi darshan ) के लिए जा रहे परिवार को कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ही कार ड्राइवर समेत 8 साल का बच्चा और 9 साल की बच्ची की मौत हुई.

बीते 24 घंटे में राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में रफ्तार का कहर सामने आया. अलग-अलग सड़क हादसों मे दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी वहीं 12 लोग घायल हो गए. सबसे बड़ी घटना धौलपुर (Dholpur) जिले में घटी जहां कैलादेवी दर्शन (kaila devi darshan ) के लिए जा रहे परिवार को कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ही कार ड्राइवर समेत 8 साल का बच्चा और 9 साल की बच्ची की मौत हुई.

सभी पीड़ित उत्तर प्रदेश में धनौली के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान कार चालक देवेन्द्र (27) उज्ज्वल (आठ) और वैष्णवी (नौ) के रूप में की गई है. घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में एक वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर होने से तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चार लोग सुंधमाता के दर्शन के बाद अपने गांव मांडवला जा रहे थे. मृतकों की पहचान जितेन्द्र कुमार मेघवाल (30), मदन कुमार मेघवाल (21), और महेन्द्र कुमार मेघवाल(22) के रूप में की गई है. दौसा जिले में सदर थाना क्षेत्र के भंडाना गांव में एक अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

टक्कर के बाद कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाश चंद बैरवा (45), नवलकिशोर बैरवा (30), संजय कुमार बैरवा (25) के रूप में की गई है. घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह अब अगले मुख्य सचिव, देखें पूरी सूची

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें