Loading election data...

Rajasthan New CM : वसुंधरा, बालकनाथ या कोई और? कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? क्या कहता है बेटिंग बाजार?

Who Will Be CM of Rajasthan? लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि फलोदी और शेखावाटी बेटिंग बाजार किसे सीएम बना रहा है. फलोदी बेटिंग बाजार के मुताबिक मुख्यमंत्री के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम टॉप पर चल रहा है. वहीं, शेखावाटी बेटिंग बाजार में महंत बालकनाथ आगे बताये जा रहे हैं.

By Rajeev Kumar | December 12, 2023 1:42 PM
undefined
Rajasthan new cm : वसुंधरा, बालकनाथ या कोई और? कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? क्या कहता है बेटिंग बाजार? 6

Rajasthan CM Face Prediction Bazaar Vasundhara Raje Balaknath Diya Kumari Ashwini Vaishnaw : राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से पिछले एक हफ्तेभर से ज्यादा समय से अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. गली-नुक्कड़ से लेकर टीवी चर्चाओं में हर कोई अपने अपने स्तर पर अपनी समझ के अनुसार, मुख्यमंत्री के नाम पर किसी को मजबूत तो किसी को कमजोर आंकने में लगा है.

Rajasthan new cm : वसुंधरा, बालकनाथ या कोई और? कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? क्या कहता है बेटिंग बाजार? 7

पहले नंबर पर कौन?

कई लोगों की नजरें फलोदी और शेखावाटी के बेटिंग बाजार पर भी टिकी हैं. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि फलोदी और शेखावाटी बेटिंग बाजार किसे सीएम बना रहा है. फलोदी बेटिंग बाजार के मुताबिक मुख्यमंत्री के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम टॉप पर चल रहा है. वहीं, शेखावाटी बेटिंग बाजार में महंत बालकनाथ आगे बताये जा रहे हैं. बता दें कि बेटिंग बाजार भी स्थायी नहीं है. वहां भी नये सीएम को लेकर कई नेताओं के भाव घट-बढ़ रहे हैं.

Also Read: Rajasthan New CM: राजस्थान में पुराने चेहरों की होगी छुट्टी? एमपी और छत्तीसगढ़ के बाद उड़ी दिग्गजों की नींद
Rajasthan new cm : वसुंधरा, बालकनाथ या कोई और? कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? क्या कहता है बेटिंग बाजार? 8

सीएम की दौड़ में और कौन?

राजस्थान में सीएम कौन बनेगा? इसको लेकर फलोदी बेटिंग बाजार से ताजा आंकड़े सामने आये हैं. बेटिंग बाजार में पहले नंबर पर वसुंधरा राजे, दूसरे नंबर पर महंत बालकनाथ और तीसरे नंबर पर अश्विनी वैष्णव बताये जा रहे हैं. वसुंधरा राजे के नाम का भाव 1.25 रुपये है, अश्विनी वैष्णव का 1.50 रुपये है, और बालकनाथ का 2.00 रुपये है. वहीं, ओम बिरला और दीया कुमारी के नाम पर भी चर्चा है.

Rajasthan new cm : वसुंधरा, बालकनाथ या कोई और? कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? क्या कहता है बेटिंग बाजार? 9

ये नाम रह गए पीछे

राजस्थान के संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर जिन दो केंद्रीय मंत्रियों के नाम आगे चल रहे थे, वे इस दौड़ में पिछड़ गए बताये जा रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल फलोदी सट्टा बाजार में काफी पीछे हैं. बेटिंग बाजार में सीएम की रेस ये दोनों नाम पहले पांच दावेदारों में नहीं हैं. हालांकि, जिस तरह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा आलाकमान चौंकाया है, इसलिए यह भी मुमकिन है कि पार्टी इस बार भी किसी ऐसे शख्स को मुख्यमंत्री बनाये, जो इस रेस में हो ही नहीं.

Also Read: राजस्थान : सीएम कुर्सी की रेस के बीच महंत बालकनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘ध्यान नहीं दें’
Rajasthan new cm : वसुंधरा, बालकनाथ या कोई और? कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? क्या कहता है बेटिंग बाजार? 10

समझें बेटिंग मार्केट का भाव

बेटिंग या प्रेडिक्शन बाजार में जिसके भाव जितने कम होते हैं, वह उतना ही मजबूत माना जाता है. वहीं, जिसके भाव जितने ज्यादा होते हैं, वह उतना ही कमजोर माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेटिंग बाजार में भाव हर रोज और हर समय बदलते हैं. समीकरणों के आधार पर कभी किसी नेता का नाम ऊपर उछलता है, तो कभी किसी और का. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेटिंग या प्रेडिक्शन का खेल खेलना और उसमें पैसे लगाना कानूनन अपराध है. ऐसे में पाठकों को हमारी राय है कि इससे दूर रहें.

Exit mobile version