18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में अजब नजारा, राज्‍यपाल के अभिभाषण के दौरान माकपा MLA का हंगामा, मंत्री लोग शांत कराते रहे, वो हल्ला करते रहे

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Rajastha Vidhan sabha Budget Session) बुधवार को शुरू हुआ. पहले ही दिन सदन में अजब नजारा नजर आया. राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का छठा सत्र बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ और राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) का अभिभाषण हुआ. राज्‍यपाल के अभिभाषण के दौरान भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया (Balwan Punia) ने किसान आंदोलन और केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Rajastha Vidhan sabha Budget Session) बुधवार को शुरू हुआ. पहले ही दिन सदन में अजब नजारा नजर आया. राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का छठा सत्र बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ और राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) का अभिभाषण हुआ. राज्‍यपाल के अभिभाषण के दौरान भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया (Balwan Punia) ने किसान आंदोलन और केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

उन्होंने इन कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए ‘काले कानून वापस लो’ का पर्चा लहराया और जय श्री किसान तथा आंदोलनजीवी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. नारेबाजी करते हुये पूनियां आसन के सामने आ गए और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल उनको उनकी सीट तक लेकर गए लेकिन वे नारे लगाते रहे.

मंत्री हरीश चौधरी एवं उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी उनको शां‍त करवाने का प्रयास किया लेकिन पूनियां पूरे अभिभाषण के दौरान नारे लगाते रहे. बलवान वेल में आकर हंगामा करते रहे और राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते रहे. राज्यपाल ने करीब एक घंटे तक अभिभाषण पढ़ा.

वहीं कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ट्रैक्‍टर से विधानसभा पहुंचीं. उन्‍होने कहा कि मैं देश भर किसानों को यह संदेश देना चाहती हूं कि कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

राजस्थान का बजट 24 फरवरी को

बजट सत्र का कामकाज तय करने के लिए बुधवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक हुई. इसमें यह तय हो गया है कि राजस्थान का बजट 24 फरवरी को पेश किया जाएगा.

Also Read: Parliament Session 2021: संसद में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया Narendra Modi का फुलफार्म, आप भी जानिए

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें