जोधपुर के सबसे बड़े अस्पताल में मधुमक्खियों ने बोला हमला, डंक से बेहोश होकर गिरे डॉक्टर, दर्जनों जख्मी
राजस्थान के जोधपुर में मधुमक्खियों ने यहां के सबसे बड़े अस्पताल पर सोमवार को धावा बोल दिया. जिसके चपेट में आने से दो डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ और कई मरीज जख्मी हो गए. मधुमक्खियों के हमले से अस्पताल के अंदर अफरातफरी मच गई. एक डॉक्टर बेहोस होकर अस्पताल में ही गिर पड़े. वहीं घायलों को इलाज के लिए इमरजेंसी में ले जाया गया.
राजस्थान के जोधपुर में मधुमक्खियों ने यहां के एमडीएम अस्पताल (MDM Hospital) पर सोमवार को धावा बोल दिया. जिसके चपेट में आने से दो डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ और कई मरीज जख्मी हो गए. मधुमक्खियों के हमले से अस्पताल के अंदर अफरातफरी मच गई. एक डॉक्टर बेहोस होकर अस्पताल में ही गिर पड़े. वहीं घायलों को इलाज के लिए इमरजेंसी में ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सुबह के समय अस्पताल के प्रशासनिक खंड के बाहर यह घटना हुई. दरअसल, अस्पताल अधीक्षक के कमरे के बाहर एक पेड़ पर मुधमक्खियों ने अपना एक बड़ा छाता बनाया हुआ है. किसी पक्षी के टकराने के बाद मुधमक्खियां वहां से उड़ने लगीं और वहां खड़े लोगों पर जोरदार हमला बोल दिया.
हमले में दो चिकित्सक और कई नर्सिंगकर्मियों तथा मरीजों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. अस्पताल के एक वरिष्ठ दंत चिकित्सक पर सबसे गंभीर हमला हुआ है. उन्हें मधुमक्खिों ने करीब 200 से ज्यादा डंक मारे हैं. जिसके कारण वो बेहोस होकर वहीं गिर गए. उन्हें इमरजेंसी में इलाज के लिए ले जाया गया.
Also Read: BJP के पूर्व विधायक को SDM पर रिवॉल्वर तानना पड़ा भारी, सुनाई गई तीन साल की सजा, गिरफ्तार
Posted By: Thakur Shaktilochan