Loading election data...

क्या राजस्थान पंचायत चुनाव में कांग्रेस को हुआ फायदा? सीएम गहलोत ने बताया चुनाव परिणाम का कोरोना कनेक्शन

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के परिणाम पर खुलकर अपना पक्ष रखा है. एक तरफ जहां उन्होंने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने का कारण कोरोना संक्रमण से जोड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 8:56 AM

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के परिणाम पर खुलकर अपना पक्ष रखा है. एक तरफ जहां उन्होंने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने का कारण कोरोना संक्रमण से जोड़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने चुनाव परिणाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ फैलाने का आरोप भाजपा पर लगाया है. सीएम ने कहा कि भाजपा इसे अपनी बड़ी जीत बता रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. आंकड़ों के विश्लेषण में गलत साबित होता है. पंचायत समितियों पर हुए मतदान में कांग्रेस को भाजपा से अधिक मत मिलने की बात उन्होंने कही.

उन्होंने कहा कि 222 पंचायत समितियों पर हुए मतदान में कांग्रेस को 40.87% वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 40.58% वोट ही मिले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बराबर 98-98 प्रधान जीते हैं. 2015 में कांग्रेस के 67 प्रधान थे. इस बार प्रधानों की संख्या पहले से 31 बढ़ी है जबकि भाजपा के 14 प्रधान इस बार कम जीते हैं.

Also Read: Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: किसान आज करेंगे नेशनल हाईवे जाम, पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे 50 हजार और किसान

सीएम ने इस चुनाव परिणाम के लिए कोरोना महामारी को भी कारण बताया और कहा कि राजस्थान सरकार का पूरा ध्यान महामारी की रोकथाम पर था. जिसके कारण प्रदेश स्तर और केंद्रीय स्तर के नेताओं को प्रचार करने के लिये मैदान में नहीं उतारा गया. भीड़ इकट्ठा न हो और इस महामारी का फैलाव रुक सके यही कांग्रेस का मकसद था. जबकि उन्होंने भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर चुनाव प्रचार में कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version